G20 Summit Joe Biden Car 'The Beast': आगामी 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. इस दौरान देश-विदेश के कई प्रतिनिधि इस प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. सबसे खास मेहमान जो इस प्रोग्राम के होने वाले हैं वो हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden). खास बात ये भी है कि इस बार भारत इस बार के जी-20 की मेजबानी कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति जब दिल्ली आएंगे और यहां ट्रैवल करेंगे तो वो दुनिया की सबसे सुरक्षित कार The Beast की सवारी करेंगे. इस कार को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये कई फीचर्स और सेफ्टी इक्विपमेंट्स से लैस है. इसकी कीमत भी Rolls Royce Phantom से भी ज्यादा है. The Beast कैसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार है और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स दिए गए हैं, आइए इसकी जानकारी लेते हैं. 

'The Beast' की कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कार सबसे महंगी कार में से एक है. इस कार की कीमत 1.5 मिलियन डॉलर यानी कि 12 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. इस कार को जनरल मोटर्स की ओर से तैयार किया जाता है और इसमें कई तरह के खास फीचर्स और सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं. 

The Beast में क्या है कुछ खास

ऐसा बताया जाता है कि इस कार में 7 लोगों के बैठने की कैपिसिटी है. इस कार के लेटेस्ट वर्जन ने साल 2018 में डेब्यू किया था. करीब 20 हजार पाउंड इसका वजन है. ये कार सेफ्टी के मामले में इसलिए बेहतरीन है क्योंकि इसमें मिलिट्री ग्रेड आर्मर, बुलेट-प्रुफ विंडो और टियर गैस डिस्पेन्सर मिलता है. इसके अलावा किसी इमरजेंसी सिच्युएशन में ऑक्सीजन की सप्लाई भी खुद करने लगती है. 

The Beast में मिलते हैं ये अलग फीचर्स

इस कार के फ्रंट में 5 इंच मोटा दरवाजा और पीछे की साइड 8 इंच का दरवाजा मिलता है. कार में 5 परत का ग्लास और पॉलीकार्बोनेट है, जो बॉम्ब ब्लास्ट को भी रोक सकता है. इसके अलावा इस कार में शॉटगन, स्मॉक स्क्रीन, प्रेसिंडट से मैच होने वाले ब्लड के 2 सैंपल, कम्यूनिकेशन डिवाइस, जीपीएस और नाइट विजन भी मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें