नई दिल्‍ली : त्‍योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस पवित्र सीजन यानी नवरात्रि ये लेकर दिवाली तक ग्राहक भी नई चीजें खरीदने को तरजीह देते हैं. इस दौरान न सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनियां बल्कि ऑटो कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बंपर डिस्‍काउंट ऑफर दे रही है. अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सबसे उपयुक्‍त है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां इस त्‍योहारी सीजन के दौरान अपनी कारों पर 9.5 लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट ऑफर कर रही हैं. फिलहाल हम बात करेंगे मारुति सुजुकी की कारों पर मिलने वाले डिस्‍काउंट और ऑफर्स की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की इन कारों पर मिल रही है भारी छूट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने वैगन आर पर सबसे अधिक यानी मैक्सिमम 1 लाख रुपये का कैश डिस्‍काउंट दे रही है. इसकी वजह है कि वैगन आर का एक नया वर्जन अगले साल की शुरुआत में लॉन्‍च होने जा रहा है. मारुति सबसे कम डिस्‍काउंट बलेनो पर दे रही है जो 10,000 रुपये है. अगर हम वैगन पर मिलने वाले कुल डिस्‍काउंट की बात करें तो यह मैक्सिमम 1.85 लाख रुपये बनता है. इसमें 85,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस भी शामिल है. कॉरपोरेट्स को मारुति डीलर्स 15,000 रुपये का एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट दे रहे हैं.

मारुति की किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्‍काउंट?

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 पर 40,000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. वहीं इस कार पर एक्‍सचेंज बोनस के तौर पर 50,000 रुपये मिल रहा है. ऑल्‍टो के10 पर कैश डिस्‍काउंट 50,000 रुपये और एक्सचेंज बोनस 65,000 रुपये दिया जा रहा है.

सेलेरियो पर 95,000 कैश डिस्‍काउंट और 40,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस मिल रहा है. अगर आप मारुति की डिजायर खरीदने का प्‍लान बना रहे हैं तो अच्‍छा मौका है. इस पर 40,000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 50,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है.

बलेनो के चाहने वालों के लिए भी अच्‍छी खबर है. इस पर 10,000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 20,000 रुपये के एक्‍सचेंज बोनस के अलावा 15,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. वहीं, मारुति स्विफ्ट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्‍काउंट और 35,000 रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है.