Festive Season Buy Car With Offers & Discounts: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है और बढ़िया शुरुआत हुई है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन कार बाजार में बढ़िया शुरुआत देखने को मिली है. गणेश चतुर्थी के दौरान भी डिमांड बढ़िया देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि आगे जो समय है उसके लिए तैयारियां जारी हैं और ऑटो कंपनियां और डीलर्स मिलकर फेस्टिव सीजन की मिलकर तैयारियां कर रहे हैं. 95 फीसदी डीलर्स को अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फेस्टिव सीजन अच्छे डिस्काउंट और अच्छे ऑफर्स मिल सकते हैं. 

पहले बुकिंग करा लें ग्राहक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों से अपील है कि वो पहले बुकिंग करा लें. इससे जल्दी डिलिवरी के लिए डीलर्स भी तैयार हो जाएंगे. बता दें कि वेटिंग पीरियड घटाने और समय पर डिलिवरी को बढ़ाने के लिए पैड अप इन्वेंट्री बनाई गई है. इसके अलावा छोटी किस्त के साथ लंबी अवधि के लोन की भी सुविधा तैयार की गई हैं. वहीं एक्सेसरीज़ पर भी लोन देने की सुविधा हो सकती है. 

किस तरह के ऑफर मिल सकते हैं

कुछ ऑफर्स को लेकर हमने ऊपर जानकारी दे दी है लेकिन इसके अलावा कुछ और भी ऑफर्स हैं, जो फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को मिल सकते हैं. इसमें रोड टैक्स और इंश्योरेंस के लिए भी स्कीम शामिल है. इसके अलावा इस फेस्टिव सीजन में और भी ज्यादा अच्छे ऑफर मिलने की संभावना है. 

Dealer Satisfaction Study जारी

मनीष राज सिंघानिया का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में ऑटो डीलर्स काफी ज्यादा सकारात्मक हैं. FADA ने सिंगापुर आधारित PremonAsia के साथ मिलकर तीसरी Dealership Satisfaction Survey 2023 को जारी कर दिया है. इस सर्वे के मुताबिक, OEMs को Dealership के साथ छोटे disputes घट रहे हैं और 

संतुष्ट डीलर से ग्राहक की संतुष्टि का स्तर बढ़ेगा. 

Hyundai ने किआ को पछाड़ा

टॉप 3 लिस्ट में देखें तो Maruti Suzuki, Mahindra & Mahindra और Hyundai जैसी कंपनियां शामिल हैं. वहीं टू-व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनी टॉप पर है. वहीं कमर्शियल व्हीकल में Tata Motors और Ashok Leyland के बीच गैप काफी कम आ गया है. Hyundai ने Kia को रैंकिंग के मामले में पछाड़ दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें