FASTag यूजर्स जल्द से जल्द कर लें ये काम; नहीं तो डिएक्टिवेट हो जाएगा फास्टैग, लागू हो गए नए नियम
नए नियम के मुताबिक, फास्टैग की केवाईसी करानी जरूरी है. हालांकि इनमें वो फास्टैग आते हैं, जो 3 साल पुराने हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो यहां जान लें ऑफलाइन या ऑनलाइन इसे कैसे कर सकते हैं.
आज के जमाने में कार चलाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कार चलाते हैं तो जाहिर सी बात है कि फास्टैग का भी ख्याल रखते होंगे. फास्टैग का इस्तेमाल हर कार चालाक के लिए जरूरी हो गया है. फास्टैग अगर नहीं है तो टोल प्लाजा पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन फास्टैग को लेकर भी NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नए नियम को लागू कर दिया गया है. ये नए नियम 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गए है. नए नियम के मुताबिक, फास्टैग की केवाईसी करानी जरूरी है. हालांकि इनमें वो फास्टैग आते हैं, जो 3 साल पुराने हैं. लेकिन अगर आपने अभी तक फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है तो यहां जान लें ऑफलाइन या ऑनलाइन इसे कैसे कर सकते हैं.
FASTag KYC के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट
- पासवर्ड
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- NREGA जॉब कार्ड
- केवाईसी डॉक्यूमेंट के अलावा व्हीकल की RC
ऑनलाइन ऐसे कराएं KYC
- IHMCL फास्टैग पोर्टल पर जाएं
- मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें
- My Profile पर क्लिक करें
- KYC स्टेटस चेक करें
- KYC टैब पर क्लिक करें और कस्टमर टाइप चुनें
- ID प्रुफ, एड्रेस समेत जरूरी डीटेल्स दें
ऑफलाइन भी कर सकते हैं केवाईसी अपडेट
RBI की गाइडलाइन के मुताबिक, ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी केवाईसी को अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको फास्टैग इश्यू करने वाले बैंक से बातचीत करनी होगी. बैंक ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद आपके फास्टैग अकाउंट में बैंक की ओर से डीटेल्स अपडेट कर दी जाएंगी.
इन लोगों को अपडेट करानी है KYC
बता दें कि जिन लोगों का फास्टैग 3 साल पुराना है, उन लोगों को फास्टैग में केवाईसी अपडेट कराना जरूरी है. इसके अलावा जिन लोगों का फास्टैग 5 साल पुराना हो गया है, उन्हें इसे रिप्लेस करना होगा. इसके अलावा कुछ और नियम भी हैं, जो आज से लागू हो गए हैं.