FasTag पर राहत, अब 15 दिसंबर तक लगवा सकते हैं अपनी गाड़ियों में फास्टैग
सरकार के नए फरमान के बाद अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 520 टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर के बजाए 15 दिसंबर से फास्टैग शुरू हो जाएंगे.
नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर फास्टैग (FASTag) लगाने की आखिरी तारीख में सरकार ने बदलाव किया है. फास्टैग लगवाने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर तक कर दी गई है. सरकार के इस फैसले से टोल प्लाजा पर लंबी भीड़ से बचा जा सकता है.
सरकार का मानना है कि फास्टैग से टोल प्लाजा पर भीड़ कम होने और बिना रोक-टोक गाड़ी निकलने से प्रदूषण के स्तर को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.
सरकार के नए फरमान के बाद अब नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के 520 टोल प्लाजा पर 1 दिसंबर के बजाए 15 दिसंबर से फास्टैग शुरू हो जाएंगे. पूर देश में NHAI के 537 टोल नाके हैं. जिनमें से 520 चालू हैं. इन टोल नाकों से गुजरने वाले करीब 70 लाख वाहनों के रोजाना 3.50 लाख घंटे बचेंगे. टोल प्लाजा पर फास्टैग शुरू होने से हर साल करीब 75,000 करोड़ रुपये का ईंधन बचेगा और बड़ी मात्रा में प्रदूषण में कमी आएगी.
अब 15 दिसंबर से लगेगा जुर्माना
पहले 1 दिसंबर से नेशनल हाइवे पर लगे टोल प्लाजा पर फास्टैग की लाइन में बिना टैग वाले वाहनों दोगुना चार्ज वसूले जाने की बात थी, लेकिन अब इसे 15 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया है.
देखें Zee Business LIVE TV
यहां से ले सकते हैं FASTag
देश के लगभग सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंक जैसे SBI, ICICI, HDFC, AXIS BANK से फ़ास्ट टैग ले सकते हैं. ऑनलाइन आप अमेज़न से भी फास्टैग खरीद सकते हैं. PAYTM के जरिये भी फ़ास्ट टैग खरीदा जा सकता है. यही नही देश के बड़े पेट्रोल पंप पर भी फास्टैग खरीदने की सुविधा है.
फास्टैग लेने के लिए वाहन चालक को अपने वाहन की आरसी, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की फोटोस्टेट कॉपी की आवश्यकता होती है. वाहन चालक वहां से बिना शुल्क दिए अपनी गाड़ी में फास्टैग लगवा सकते हैं. इसके अलावा बैंकों की ओर से भी कई बिक्री केंद्र बनाए गए हैं, जहां से आप फास्टैग लगवा सकते हैं.