31 जनवरी से पहले नहीं किया ये काम तो चलना बंद हो जाएगा आपका FASTag; जानिए क्या है पूरा मामला
FASTag KYC, FASTag Update: NHAI की ओर से बताया गया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग को लेकर एक अहम काम करा लें, नहीं तो वो बंद हो जाएगा. NHAI ने घोषणा की है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC (Know your Customer) जरूर करा लें.
FASTag KYC, NHAI FASTag Rules Update: अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास भी फास्टैग होगा. फास्टैग (FASTag) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अपडेट जारी किया है. NHAI की ओर से बताया गया है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग को लेकर एक अहम काम करा लें, नहीं तो वो बंद हो जाएगा. NHAI ने घोषणा की है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC (Know your Customer) जरूर करा लें. अगर केवाईसी नहीं कराई तो 31 जनवरी के बाद आपका फास्टैग बंद हो जाएगा. ऐसे में नेशनल हाईवे से क्रॉस करते समय आपको टोल देने में दिक्कत होगी और सफर में भी परेशानी हो सकती है.
31 जनवरी के बाद नहीं चलेगा FASTag! (FASTag will be Inactive After 31 January)
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अधूरी केवाईसी करने वाले फास्टैग रद्द हो जाएंगे. प्राधिकरण ने वन व्हीकल वन फास्टैग (One Vehicle One FASTag) की मुहिम पर जोर देते हुए ये बात कही. बता दें कि इस मुहिम से नेशनल हाईवे पर वाहन चलाने का एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा.
टोल कलेक्शन में आएगा और सुधार!
इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के लिए, एनएचएआई ने 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल की है. इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए एकल फास्टैग का उपयोग करने या एक विशेष वाहन के लिए कई फास्टैग को जोड़ने के उपयोगकर्ता व्यवहार को हतोत्साहित करना है.
KYC प्रोसेस पूरा करना जरूरी
इसके अलावा NHAI यूजर्स को उनकी केवाईसी प्रोसेस पूरा करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है. RBI गाइडलाइन्स के मुताबिक, केवाईसी प्रोसेस पूरा करना सभी यूजर्स के लिए अनिवार्य है. NHAI के मुताबिक, वैलिड बैलेंस लेकिन अधूरी केवाईसी होने पर फास्टैग को बैंक की ओर से डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
‘One Vehicle, One FASTag’ पर फोकस
असुविधा ना हो, इसके लिए यूजर्स को केवाईसी करानी जरूरी है. इसके अलावा ‘One Vehicle, One FASTag’ का अनुपालन करना होगा और अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से पहले जारी किए गए सभी FASTags को डिस्कार्ड करना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए आसपास के टोल प्लाज़ा या कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं.
NHAI को मिली कई शिकायतें
बता दें कि हाल ही में NHAI को शिकायत मिली थी कि एक ही वाहन पर कई सारे फास्टैग इश्यू किए गए हैं और इनकी केवाईसी भी नहीं हुई है. इसके अलावा व्हीकल के विंडस्क्रीन पर भी कई बार फास्टैग को जानबूझकर सही से नहीं लगाया जाता है. इसकी वजह से टोल प्लाज़ा पर अनावश्यक देरी होती है.
देश में फास्टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन में क्रांति ला दी है. 98 फीसदी के पेनेट्रेशन रेट और 8 करोड़ यूजर्स के साथ फास्टैग काफी तेज सिस्टम बन गया है. One Vehicle, One FASTag संचालन में और आसानी होगी और नेशनल हाईवे पर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा.