FAME-2 सब्सिडी घटने से EV खरीदने वालों में आएगी भारी कमी, SMEV ने जताई चिंता
FAME-2 Subsidy Cut May Decline EV Adoption: सरकार के इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र सोसाइटी (SMEV) ने चिंता जाहिर की है. सोसाइटी का कहना है कि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को दी जाने वाली सब्सिडी में औचक कटौती एक बड़ा फैसला है.
FAME-2 सब्सिडी घटने से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री पर पड़ेगा असर!
FAME-2 सब्सिडी घटने से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री पर पड़ेगा असर!
FAME-2 Subsidy Cut May Decline EV Adoption: केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों को दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती करने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद से 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक 2-व्हीकल महंगे हो जाएंगे. हालांकि ग्राहकों के पास अभी भी यानी कि सस्ते इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर खरीदने का मौका 31 मई तक है. सरकार के इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र सोसाइटी (SMEV) ने चिंता जाहिर की है. सोसाइटी का कहना है कि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स को दी जाने वाली सब्सिडी में औचक कटौती एक बड़ा फैसला है और इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों पर असर देखने को मिल सकता है. सोसाइटी ने कहा कि सब्सिडी घटाने से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों में भारी कमी आ सकती है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि इससे पूरी इंडस्ट्री पर प्रभाव पड़ सकता है.
स्टार्टअप कंपनियों ने किया स्वागत
हालांकि इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में स्टार्टअप प्लेयर्स ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. स्टार्टअप कंपनियों का कहना है कि अब समय आ गया है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री अपने पैरों पर खड़ी हो जाए. बता दें कि हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने FAME-2 (Faster Adoption of Manufacturing of Electric Vehicles in India) के तहत मिलने वाली सब्सिडी को घटाने का नोटिफिकेशन जारी किया था. इस स्कीम के तहत मिलने वाली सब्सिडी अब 1 जून 2023 या उसके बाद रजिस्टर होने वाले इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स पर अप्लाई होगी.
ये भी पढ़ें: सस्ते में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर खरीदने का आखिरी मौका! 1 जून से बढ़ जाएंगे दाम, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
VoltUp Co-Founder और CEO सिद्धार्थ काबरा ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि 15 फीसदी तक सब्सिडी घटाने से पता चल रहा है कि देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम तेजी से बढ़ रहा है और इसकी मांग है. हालांकि सब्सिडी घटाने से इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर की कीमतों में तेजी आएगी और सेल्स घट सकती है. इसके अलावा HOP Electric Mobility के Co-Founder और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर निखिल भाटिया ने कहा कि इस कदम से इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को खुद के पैरों पर खड़े होने का मौका मिलेगा. सब्सिडी घटाना अच्छा फैसला है और इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री को अब सब्सिडी लेने की जरूरत नहीं है.
सब्सिडी में की इतनी कटौती
हैवी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के नोटिफिकेशन के मुताबिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए मांग प्रोत्साहन 10,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा होगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा अब वाहनों के फैक्टरी मूल्य का 15 प्रतिशत होगी, जो पहले 40 प्रतिशत थी. बता दें कि फेम-2 योजना एक अप्रैल 2019 को तीन साल के लिए शुरू की गई थी. बाद में इसे 31 मार्च, 2024 तक के लिए और बढ़ा दिया गया था.
EV इंडस्ट्री पर पड़ेगा इसका असर
सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चर्र सोसाइटी (SMEV) के डायरेक्टर जनरल सोहिंदर गिल ने कहा कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को मिलने वाली सब्सिडी को अचानक से घटाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को खरीदने वाले पर इसका असर पड़ेगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदारी में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे पूरी इंडस्ट्री पर प्रभाव पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Ather 450X खरीदना होगा महंगा! 1 जून से इतनी बढ़ जाएंगी कीमतें, सरकार के इस कदम से पड़ा असर
उन्होंने आगे कहा कि पेट्रोल टू-व्हीलर्स की कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है और इस तरह के स्कूटर्स की संख्या ज्यादा है. ग्राहकों का 1.5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करके स्कूटर खरीदने की संभावना काफी कम है. उन्होंने आगे कहा कि मार्केट ग्रोथ को सुनिश्चित करने के लिए अच्छा ये होता कि धीरे-धीरे सब्सिडी का ट्रांजिशन होता. उन्होंने आगे कहा कि कस्टमर से सब्सिडी लेने से पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल अडॉप्शन (EV Adoption) 20 फीसदी के अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क पहुंच जाता, जो कि अभी 4.9 फीसदी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:45 PM IST