FADA Retail Auto Sales in November 2023: देश में मोटर वाहन बिक्री हर महीने नया रिकॉर्ड बना रही है. नवंबर में भी ऑटो कंपनियों ने सेल्स के मोर्चे पर दमदार प्रदर्शन किया. बता दें कि नवंबर की सेल्स में कंपनियों को त्योहारी सीजन का भी फायदा मिला. भारत में मोटर वाहन की खुदरा बिक्री (Retail Auto Sales) नवंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. इस दौरान पैसेंजर व्हीकल और टू-व्हीलर सेगमेंट की सेल्स सबसे ज्यादा रही है. वाहन डीलर के निकाय फाडा (FADA) ने मंगलवार को यह बात कही. नवंबर में कुल रिटेल सेल्स 18 फीसदी ज्यादा हुई है और इसमें सबसे बड़ा योगदान त्योहारी सीजन का रहा है. नवंबर में कुल वाहन बिक्री 18 फीसदी बढ़कर 28,54,242 यूनिट्स की रही. 

पैसेंजर व्हीकल समेत इन सेगमेंट में दिखी तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुल खुदरा बिक्री नवंबर में 18 प्रतिशत बढ़कर 28,54,242 इकाई रही, जो नवंबर 2022 में 24,09,535 इकाई थी. यात्री वाहन (Passenger Vehicle) की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 3,60,431 इकाई हो गई, जो एक साल पहले 3,07,550 इकाई थी. 

इसी तरह दोपहिया वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने 21 प्रतिशत बढ़कर 22,47,366 इकाई हो गया, जो पिछले साल नवंबर में 18,56,108 इकाई था. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि नवंबर 2023 में भारतीय मोटर वाहन खुदरा उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक महीना बन गया है. 

नवंबर में बेचे गए इतने वाहन

इस महीने 28.54 लाख वाहन बेचे गए. इससे पहले मार्च 2020 में सर्वाधिक 25.69 लाख वाहन बेचे गए थे. उन्होंने कहा कि दोपहिया और यात्री वाहन खंड ने पिछले महीने नए रिकॉर्ड बनाए. सिंघानिया ने कहा कि दोपहिया वाहन खंड में 22.47 लाख वाहनों की बिक्री देखी गई. यह मार्च 2020 के पिछले उच्च स्तर से 1.77 लाख अधिक है. 

ट्रैक्टर की बिक्री में गिरावट

यात्री वाहन श्रेणी में 3.6 लाख इकाइयां बेची गईं, जो अक्टूबर 2022 के पिछले उच्च स्तर से 4,000 इकाइयां अधिक है. उन्होंने कहा कि पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल की बिक्री दीपावली और नए और आकर्षक मॉडल जारी होने से बढ़ी. तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने बढ़कर 99,890 इकाई हो गई, जो नवंबर 2022 से 23 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, नवंबर में ट्रैक्टर की बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 61,969 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 78,720 इकाई थी.