FADA Data for October Auto Sales 2023: नवंबर का महीना आते ही ऑटो कंपनियों ने अक्टूबर के लिए ऑटो सेल्स के नंबर्स जारी किए थे. कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में ऑटो कंपनियों की बिक्री जबरदस्त रही और लगभग हर कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ सेल्स के आंकड़ें दर्ज किए. हालांकि FADA यानी कि फेडरेशन ऑफ ऑटो डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि इस साल अक्टूबर में पिछले साल के मुकाबले 2-व्हीलर्स और पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ये आंकड़ा साल दर साल का है लेकिन महीने की तुलना करेंगे तो ऑटो कंपनियों की बिक्री में उछाल देखा गया है. अक्टूबर 2023 में सितंबर के मुकाबले ज्यादा बिक्री हुई है, जिसका फायदा ऑटो कंपनियों को मिला है. इस बिक्री में हिंदू त्योहार यानी कि नवरात्रि और दशहर का बहुत बड़ा योगदान है. क्योंकि अक्टूबर के शुरुआती 15 दिन श्राद्ध का समय था, जिसकी वजह से बिक्री नहीं हुई थी और ऑटो सेल्स के आंकड़ों पर इसका असर पड़ा लेकिन नवरात्रि और दशहरे में कंपनियों ने जबरदस्त बिक्री के आकंड़ें दर्ज किए, जो सितंबर 2023 से भी ज्यादा हैं. 

FADA Data: अक्टूबर 2023 में कैसी रही बिक्री

कैटेगरी अक्टूबर 2023 अक्टूबर 2022 YoY (%)
2W 15,07,756 17,25,043 -12.60
3W 1,04,711 71,903 45.63
PV  3,53,990 3,58,884 -1.36
CV 88,699 80,446 10.25
Tractors 62,440 58,823 6.15

FADA Data: नवरात्रि पर कैसा रहा प्रदर्शन

कैटेगरी नवरात्रि 2023 नवरात्रि 2022 YoY (%)
2W 5,40,325 4,43,796 21.75
3W 32,210 22,489 43.23
PV 1,40,082 1,31,516 6.51
CV 27,446 25,256 8.67
Tractor  19,218 20,966 -8.34

अक्टूबर में मार्केट गिरा मार्केट शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FADA की ओर से जारी रिलीज़ के मुताबिक, अक्टूबर के फर्स्ट हाल्फ में श्राद्ध की वजह से साल दर साल कुल बिक्री में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है लेकिन MoM देखेंगे तो बिक्री में तेजी आई है. MoM बिक्री में 13 फीसदी का उछाल है, यानी कि आगे भी लचीले मार्केट की मांग के संकेत हैं. हालांकि फेस्टिवल को देखते हुए सभी कैटेगरी में काफी अच्छा मोमेंटम देखने को मिला है. ध्यान देने वाली बात ये है कि 2-व्हीलर, 3-व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और ट्रैक्टर्स की सेल्स में MoM बिक्री ज्यादा हुई है. 

हालांकि नवरात्रि 2023 ने 2017 वाली नवरात्रि के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस साल नवरात्रि में 18 फीसदी ज्यादा ऑटो सेल्स दर्ज की गई है. इस साल नवरात्रि में ब्रेकिंग सेल्स सबसे ज्यादा रही हैं. इस साल नवरात्रि में सभी कैटेगरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है लेकिन ट्रैक्टर में 8 फीसदी की गिराट दर्ज की गई है. 

पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में इन्वेंट्री संबंधी चिंताएं

बता दें कि मौजूदा समय में पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी की इन्वेंट्री का स्तर 63-66 दिन है, जो कि अबतक का सबसे ज्यादा लेवल है. इससे डीलरशिप क्षमता संबंधी चिंताओं की ओर भी संकेत जा रहा है. इसे लेकर FADA ने रेड फ्लैग जारी कर दिया है. FADA ने ओईएम से आग्रह किया गया कि वो न केवल वाहन प्रेषण को नियंत्रित करें बल्कि अधिक आक्रामक और आकर्षक योजनाएं पर काम करें. इससे डीलरशिप को साल के अंत से पहले अपनी इन्वेंट्री खत्म करने में मदद मिलेगी. 

आगे कैसा रहा ऑटो सेल्स का हाल?

FADA का कहना है कि आने वाले दिनों में ऑटो सेक्टर में हाई एंड लो देखने को मिल सकता है क्योंकि साल का अंत नजदीक है. हार्वेस्ट सीजन के साथ फेस्टिविटीज़ का फायदा 2W सेल्स में देखने को मिल सकता है. नवंबर में कमर्शियल व्हीकल में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. फेस्टिव और कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज़ की वजह से मांग में तेजी देखने को मिल सकती है. 

हालांकि पैसेंजर व्हीकल में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. फेस्टिव दिनों की वजह से बुकिंग ज्यादा हो सकती हैं और ईयर एंड डिस्काउंट का भी फायदा मिल सकता है. पर्याप्त हस्तक्षेप के बिना अगर दिवाली की बिक्री इस अवसर पर नहीं बढ़ती है, तो बिना बिके स्टॉक का भार डीलर के लिए गंभीर संकट का कारण बन सकता है.