तमिलनाडु में EV की बिक्री 4 लाख के पार, इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनने की पूरी है तैयारी, जान लीजिए किसको देगा टक्कर
तमिलनाडु में जनवरी 2033 से सितंबर 2023 के बीच तकरीबन 4 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल की सेल की गई है. तमिलनाडु सरकार का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि स्टेट को जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाया जा सके.
EV Sale In Tamilnadu:तमिलनाडु इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनने की पूरा तैयारी में है, क्योंकि इस बार जनवरी-सितंबर 2023 के बीच यहां 4 लाख ईवी की सेल की गई है. ताजुब की बात ये है कि पूरे भारत में 10 साख ईवी की सेल की गई है जिसमें से चार लाख तमिलनाडु में बेची गई. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2050 तक ईवी के मेन्यूफैक्चर में 50,000 करोड़ का इंवेस्टमेंट हो सकता है जिससे लाखों की संख्या में लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी.
तमिलनाडु बनेगा EV Hub
भारत में जनवरी से सितंबर के बीच करीब 10 लाख ईवी की सेल की गई जिसमें से 4 लाख की सेल सिर्फ तमिलनाडु में की गई है. ऐसे में तमिलनाडु का लक्ष्य है जल्द ही तमिलनाडू को इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाया जाए. मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड ट्रांसपोर्ट ने एक आंकड़े जारी करके बताया है कि पूरे देश में 10,44,600 इलेक्ट्रिक व्हीकल को रजिस्टर किया गया था जिसमें से 4,14,802 इलेक्ट्रिक व्हीकल सितंबर के महीने में तमिलनाडु में बेचे गए.
इन्वेस्टमेंट से मिलेगा रोजगार
ऑफिशियल डेटा में ये कहा गया है कि ईवी की मैन्युफैक्चरिंग में 50,000 करोड़ की इंवेस्टमेंट की संभावना है यानी अगर 2025 तक ये इंवेस्टमेंट हो गया तो 1.50 लाख नौकरियां जनरेट होने की संभावना है जिससे इंडस्ट्री एक फोकस सेक्टर में तब्दील हो जाएगी. सरकार का कहना है कि साल 2030 तक उनका लक्ष्य है कि मैन्युफैक्चरिंग के 30 प्रतिशत की सेल भारत में की जाए और ग्लोबल एक्सपोर्ट में योगदान दिया जाए.
तमिलनाडु ईवी बिक्री में इन वाहन निर्माता ने दिया योगदान
जनवरी से सितंबर के बीच तमिलनाडु में जो ईवी वाहनों की बिक्री हुई उसमें कई सारे ईवी निर्माताओं ने योगदान दिया जैसे कि-OLA electric ने 1,75,608 लाख यूनिट, TVS motors ने 1,12,949 लाख यूनिट,Ather Energy ने 77,764 लाख यूनिट, Ampere vehicle ने 41,757 यूनिट सेल करके टोटल सेल को चार लाख पहुंचाया. बीजिंग मुख्यालय वाली BYD इंडिया ने 1,725 यूनिट बेची, जबकि स्टेलेंटिस (PCA ऑटोमोबाइल्स) ने 1,533 यूनिच बेचीं. वहीं ई-रॉयस मोटर्स ने 1,242 यूनिट्स, हुंडई मोटर ने 1,023, रीप मोटर्स ने 810 और टीआई क्लीन मोबिलिटी ने 391 यूनिट सेल की.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन शहरों को EV Hubs से पहचाना जाता है
तमिलनाडु का लक्ष्य है दुनिया का EV Hub बनाना ,बता दें कि इससे पहले चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुचिरापल्ली, मदुरई, सेलम को ईवी हब के तौर पर जाना जाने लगा है.
06:56 PM IST