Terra Charge ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगाया चार्जिंग हब, इलेक्ट्रिक कार को मिलेगी चार्ज की सुविधा
कंपनी ने बताया कि 75 स्क्वायर मीटर में फैला ये चार्जिंग हब पहले से ही शुरू हो गया है और इस चार्जिंग हब से फिलहाल इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर को पेश किया जाएगा. इस हब में एक जापानी टेक्नोलॉजी से लैस पावर्ड स्लो चार्जर दिया गया है और एक 30 किलोवॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए ईवी चार्जर लगाने वाली Terra Charge ने एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चार्जिंग हब तैयार किया है. इसके लिए कंपनी पहले ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के साथ मिलकर काम कर रही है. अब इस सिलसिले में कंपनी ने भोपाल के राजाभोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर चार्जिंग हब इंस्टॉल किया है. इस चार्जिंग हब के जरिए कंपनी ईवी एक्सेसिबिलिटी यानी कि ईवी की प्राथमिकता और उसके इस्तेमाल पर ज्यादा फोकस करेगी. इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में भी आसानी होगी. भोपाल के एयरपोर्ट पार्किंग एरिया में इस चार्जिंग हब का उद्घाटन किया गया. इस दौरान टेरा चार्ज की टीम और AAI के कुछ प्रतिनिधि साथ में थे.
इलेक्ट्रिक 4 व्हीकल होंगे चार्ज
कंपनी ने बताया कि 75 स्क्वायर मीटर में फैला ये चार्जिंग हब पहले से ही शुरू हो गया है और इस चार्जिंग हब से फिलहाल इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर को पेश किया जाएगा. इस हब में एक जापानी टेक्नोलॉजी से लैस पावर्ड स्लो चार्जर दिया गया है और एक 30 किलोवॉट का फास्ट चार्जर भी मिलता है.
इस प्रोजेक्ट के साथ कंपनी भोपाल में चार्जिंग नेटवर्क और चार्जिंग की सहूलियत को बढ़ाने पर फोकस करेगी. ताकि भोपाल के लोग आसानी से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद सके और उन्हें चार्ज कर सके. इस मौके पर कंपनी के बिजनेस डायरेक्टर Apurba Das Mohapatra ने कहा कि हमें AAI को ईवी के मोर्चे पर सपोर्ट करने में बेहद खुशी है. इससे भोपाल एयरपोर्ट की मुख्य लोकेशन पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा.
ईवी मालिकों को मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रिक व्हीकल के मालिक और फ्लीट मैनेजर नई Terra Charge Mobile App के जरिए चार्जिंग हब को लोकेट कर सकते हैं. टेरा चार्ज वर्तमान में इसी तरह की पहल पर काम कर रहा है और भारत के चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए साझेदारी तलाश रहा है, जिसका ईवी बाजार 2024 में 23.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है.