इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicles) को लेकर रुझान तेजी से बदल रहे हैं. लोगों की रुचि इसमें बढ़ रही है. ऐसा दिल्ली (Delhi) में बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री के ताजा रुझानों से पता चलता है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स (दोपहिया वाहनों) की बिक्री (electric vehicles sales in delhi) में तेजी आई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इस साल जनवरी से लेकर अब तक जितने भी इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनमें से 55 प्रतिशत दोपहिया वाहन हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी से 14 मार्च तक कुल 10,707 ई-वाहनों का रजिस्ट्रेशन 

खबर के मुताबिक, सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि इस साल जनवरी से लेकर 14 मार्च तक कुल 10,707 इलेक्ट्रिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जिनमें से 5,888 दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ई-बाइक और ई-स्कूटर) हैं. बाकी के 45 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों में ई-रिक्शा, ई-कार, ई-बस, इलेक्ट्रिक हल्की मालवाहक गाड़ियां और ई-कार्ट हैं. जनवरी में 1,760 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेश हुआ, जबकि फरवरी में ऐसे 2,383 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं, 14 मार्च तक कुल 1,745 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों (electric vehicles in delhi) का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

ई-बाइक और ई-स्कूटरों की मांग शहर में बढ़ रही

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि रुझान दिखाता है कि ई-बाइक (e-bike) और ई-स्कूटरों (e-scooter) की मांग शहर में बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि शहर में जरूरी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के सरकार की तरफ से की गई कोशिशों का यह नतीजा है. आंकड़े बताते हैं कि जनवरी से 14 मार्च के बीच दिल्ली में ई-कारों की संख्या भी बढ़ी है. जनवरी तक शहर में केवल 147 इलेक्ट्रिक कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, फरवरी के आखिर तक इनकी संख्या बढ़कर 205 हो गई और मार्च में अब तक 70 इलेक्ट्रिक कारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

2020 के बाद बढ़ी बिक्री

अधिकारी ने कहा कि अगस्त, 2020 में सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति (electric vehicles policy) की घोषणा के बाद ई-वाहनों की बिक्री बढ़ी है. उन्होंने बताया कि इसमें ई-दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा की खरीद पर सब्सिडी देने का प्रावधान है और इसके लिए मैक्सिमम राशि 30,000 रुपये है, वहीं ई-कारों पर सब्सिडी अब नहीं मिलती. ईवी नीति में, शहर में हर तीन किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की भी बात है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी तक 1,022 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हुआ था और फरवरी में 1,172 का. मार्च में अब तक 586 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो चुका है.