इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बनाई नीति, बड़े पैमाने पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में तीन पहिया व दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठा रही है. इसी के तहत सरकार की ओर से प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है.
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में तीन पहिया व दुपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े पैमाने पर कदम उठा रही है. इसी के तहत सरकार की ओर से प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने की तैयारी है.
08 कंपनियों ने दिखाई रुचि
सरकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित 09 बड़े शहरों व सात राजमार्गों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर काम कर रही है. इन चार्जिंग स्टेशनों को बनाने में 08 कंपनियों ने रुचि दिखाई है.
नीति आयोग ने 2023 तक दुपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक में बदले की नीति बनाई
नीति आयोग ने 2023 तक देश में दो पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहनों के परिवर्तित करने की योजना बनाई है. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने चार्जिग स्टेशन बनाने के लिए शहरों व मार्गों को चिन्हित करने का काम भी शुरू कर दिया है.
यूपीडा को बनाया गया नोडल एजेंसी
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी बनाया है. यूपीडा ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए एजेंसी का चयन करेगी.
इन मार्गों पर लगाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली- आगरा एक्सप्रेस वे
इस्टर्न पैरीफेयर एक्सप्रेस वे
नेशनल हाईवे NH 1
नेशनल हाईवे NH 24
नेशनल हाईवे NH 27