दिल्ली में लोगों ने EVs को दी तवज्जो, साल 2023 में कुल बिके वाहनों में 19.5% रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे.
देश में इलेक्ट्रिक टू, थ्री और फॉर व्हीलर का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. वही देश की राजधानी दिल्ली में भी बीते साल इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric vehicles) का काफी इस्तेमाल किया गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जानकारी दी है. दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे. साल 2024 शुरू हो गया है तो ऐसे में साल 2023 में क्या-क्या हुआ, किस तरह के व्हीकल्स का इस्तेमाल किया गया, इस पर डीटेल्स सामने आ रही है. उनके अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है.
दिल्ली में आई ये नई नीति
लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए दिल्ली में नीति घोषित की गई थी और कई विस्तारों के बाद यह नीति 31 दिसंबर को समाप्त हो गई. अधिकारियों ने कहा था कि इसे 31 मार्च तक बढ़ाया जाएगा.
गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में दिसंबर 2023 में बिके कुल वाहनों में से 19.5 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक थे. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की यह संख्या अब तक देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. दिल्ली में 2023 में कुल मिलाकर 6,57,312 वाहन पंजीकृत किए गये, जिनमें से 73,610 इलेक्ट्रिक थे.
OLA ने साल 2023 में बेचे 2.65 लाख यूनिट्स
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस साल ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे देश नें 2.65 लाख यूनिट्स को बेचा है. ये कंपनी की ओर से किसी कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा सेल्स के आंकड़ें हैं. कंपनी ने 2 साल के अंतराल में कुल 4 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेचे हैं.