Electric Vehicle Registration: देश में लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खूब पसंद आ रहा है. इस साल में अबतक लाखों की संख्या में लोगों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को रजिस्टर करा लिया है. राष्ट्रीय सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया अबतक 2.78 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल देश में रजिस्टर हो चुके हैं.     ये डाटा और भी ज्यादा हो सकता है लेकिन अभी आंध्र प्रदेश और मध्यप्रदेश वाहन पोर्टल में डाटा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में हैं, इसलिए इलेक्ट्रिक वाहन का आधा डाटा ही लिया गया है. वहीं तेलंगाना और लक्षद्वीप का डाटा वाहन पोर्टल (Vahan Portal) पर उपलब्ध नहीं है. बता दें कि नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक लिखित बयान में इस बात की जानकारी दी है. 

2021-2022 में ये था रजिस्ट्रेशन आंकड़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोर्टल पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में रजिस्ट्रेशन में तेजी देखने को मिली है. साल 2021 में 3,29,808 इलेक्ट्रिक व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ तो वहीं साल 2022 में 10,20,679 इलेक्ट्रिक व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं इस साल अबतक 2.87 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Maruti की कार खरीदना हुआ महंगा! 31 मार्च से पहले बुकिंग पर मिलेगा फायदा, नहीं तो देने पड़ेंगे ज्यादा दाम

पंजीकरण प्रमाण पत्र आवेदन की सुविधा

नितिन गडकरी के मुताबिक, निजी निवेशकों के लिए ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रमोट करने के लिए मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली (NSWS) के माध्यम से स्वचालित परीक्षण स्टेशनों और पंजीकृत वाहन स्क्रैपिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए आवेदनों की सुविधा प्रदान की है. 

मौजूदा समय में ये सुविधा 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में है. इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश समेत कई दूसरे राज्य हैं.