देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की सेल्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसमें ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी समेत अलग-अलग कंपनियों के यूनिट्स सेल्स का योगदान है. कई कंपनियां ने अपनी जुलाई सेल्स की भी जानकारी दी है. इसी में वार्डविजार्ड इनोवेशन कंपनी भी शामिल है, जो जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स बेचती है. ये कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर जॉय ई-बाइक ब्रांड के तहत और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर जॉय ई-रिक ब्रांड के तहत बेचती है. कंपनी ने जुलाई सेल्स की रिपोर्ट पेश की है. इस साल जुलाई में हुई सेल्स बीते साल इसी महीने की सेल्स से काफी ज्यादा है और कंपनी को साल दर साल 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 

जुलाई में कितने यूनिट्स बिके?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से बताया गया है कि जुलाई 2024 में कंपनी ने 1623 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन डिस्पैच किए हैं. यह जुलाई 2023 की तुलना में 60 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी है, जब कंपनी ने 1012 युनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन डिस्पैच किए थे. ये कंपनी गुजरात के वड़ोदरा में स्थित है. बता दें कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही (अप्रैल- जून 2024) में 29.23 फीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ रु 489.68 मिलियन का राजस्व दर्ज किया है. 

देश में बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग

इस मौके पर कंपनी के एमडी यतिन गुप्ते कि भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बढ़ती मांग के चलते हम लगातार विकास कर रहे हैं. हम भारत एवं अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में विस्तार के साथ इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आगे कहा कि फेस्टिव सीजन का भी आने वाले समय में फायदा देखने को मिल सकता है. 

क्या कहती है FADA की रिपोर्ट

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने 95.94 प्रतिशत बढ़कर 1,07,016 इकाई रही. जुलाई 2023 में यह संख्या 54,616 इकाई थी. वहीं इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री 18.18 प्रतिशत बढ़कर 63,667 इकाई रही. पिछले साल इसी महीने में यह 58,873 इकाई थी.