इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वालों के लिए अच्छी खबर, बैटरी अदला-बदली स्टेशन की इंद्रप्रस्थ गैस ने की शुरुआत
आईजीएल और काइनेटिक बैटरी (IGL and Kinetic Battery) अदला-बदली स्टेशन स्थापित करेंगे. इसकी शुरुआत दिल्ली क्षेत्र से हुई है. इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बैटरी अदल-बदल कर सकेंगे.
देश की सबसे बड़ी खुदरा सीएनजी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लि. (IGL) ने बैटरी अदला-बदली स्टेशन के लिए पुणे की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (electric vehicle) बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन के साथ गठजोड़ किया है. इस स्टेशन पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों के ‘डिस्चार्ज’ बैटरी को पूरी तरह से ‘चार्ज’ बैटरी से बदला जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईजीएल ने एक बयान में कहा कि गठजोड़ के तहत आईजीएल और काइनेटिक बैटरी (IGL and Kinetic Battery) अदला-बदली स्टेशन स्थापित करेंगे. इसकी शुरुआत दिल्ली क्षेत्र से हुई है. इन स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन बैटरी अदल-बदल कर सकेंगे.
ऐसे कर सकेंगे बुकिंग
खबर के मुताबिक, यूजर आसानी से अपने फोन पर ‘एनर्जी कैफे मोबाइल ऐप’ (Energy Cafe Mobile App) डाउनलोड कर उसके जरिये निकटतम बैटरी अदला-बदली स्टेशन का पता लगा सकते हैं. वे उपलब्ध बैटरी में से बुकिंग बुक कर सकते हैं और डिजिटल भुगतान माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. उन्हें उतना ही भुगतान करना होगा, जितना उन्होंने चार्ज बैटरी का उपयोग किया है.
इस्तेमाल के आधार पर भुगतान
कंपनी के मुताबिक, बैटरी अदला-बदली (battery swaping) व्यवस्था के तहत इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों को बिना लिथियम ऑयन बैटरी के बेचा जा सकता है. चालक इस्तेमाल के आधार पर भुगतान कर बैटरी ले सकते हैं. आईजीएल ने दावा किया कि इससे इलेक्ट्रिक वाहन की लागत लगभग आधी हो सकती है. इससे न केवल इनके दाम पेट्रोल-डीजल वाहनों के बराबर हो सकते हैं बल्कि उससे कम भी हो सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2022 में 50 स्टेशन स्थापित करने की योजना
आईजीएल के प्रबंध निदेशक ए के जना ने कहा कि बैटरी अदला-बदली (battery swaping) समाधान ई-वाहनों (ईवी) अपनाने को काफी बढ़ावा देगा. काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस लिमिटेड की संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस फिरोदिया मोटवानी ने कहा कि हमें भरोसा है कि यह सॉल्यूशन भारत में ईवी क्षेत्र में क्रांति लाएगा. आज, हमने पहले दो स्टेशन शुरू किए हैं और 2022 में 50 स्टेशन स्थापित करने की योजना है.