e-Sprinto Electric Scooter Launched in India: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की धूम है. कई देशी कंपनियां इस मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. लोगों के ओर से मिल रहे प्यार और सरकार के इलेक्ट्रिक और ग्रीन मोबिलिटी के प्रति फोकस को देख कई नई कंपनियां इस क्षेत्र में कदम बढ़ा रही हैं. इसी सिलसिले में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी e-Sprinto ने भी भारतीय ऑटो बाजार में अपने 2 नए स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ब्रांड e-Sprinto ने आधिकारिक तौर पर अपने बहुचर्चित रैपो और रोमी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इस लॉन्च के साथ, e-Sprinto के प्रोडक्ट लाइनअप में अब कुल 18 वेरिएंट वाले 6 मॉडल शामिल हैं, जो टिकाऊ और सुलभ आवाजाही के समाधान प्रदान करने के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.

Rapo और Raomy नाम से स्कूटर किए लॉन्च

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने ऑटो बाजार में 2 और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है. रोमी और रैपो, की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 54,999 और 62,999 रुपए है. बता दें कि पूरे भारत में दोनों स्कूटर की यही कीमत है. ये स्कूटर खास तौर पर कॉलेज के छात्रों के लिए तैयार किया गया है. इसके अलावा स्वतंत्र श्रमिकों और शहरी यात्रियों सहित अलग-अलग प्रकार के लोग भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैं. 

e-Sprinto Rapo के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. पोर्टेबल ऑटो कटऑफ चार्जर से लैस लिथियम/लीड बैटरी, IP65 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाली 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर को पावर देती है. रैपो की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है और फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर का माइलेज कवर करता है. 

फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक है और रियर सस्पेंशन में कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल मैकेनिज्म है. फ्रंट डिस्क ब्रेक 12 इंच रिम और रियर ड्रम ब्रेक 10 इंच मोटर सेफ्टी को सुनिश्चित करते हैं, और इसकी 150 किलोग्राम की बेहतरीन लोडिंग क्षमता है.

e-Sprinto Roamy के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. साथ में पोर्टेबल ऑटो कट ऑफ चार्जर के साथ लिथियम/लीड बैटरी है. आईपी65 वॉटरप्रूफ रेटिंग वाली 250 वाट की बीएलडीसी हब मोटर से लैस रोमी की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर का माइलेज कवर करता है. 

रोमी टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक फ्रंट सस्पेंशन और कॉइल स्प्रिंग थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन के साथ एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम से लैस है, जिसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक भी है, जो 150 किलोग्राम की लोडिंग क्षमता के साथ एक मजबूत और अलग-अलग प्रकार का राइडिंग अनुभव सुनिश्चित करता है. 

दोनों स्कूटर में शानदार सेफ्टी फीचर्स

दोनों मॉडलों में रिमोट लॉक/अनलॉक, रिमोट स्टार्ट, इंजन किल स्विच/चाइल्ड लॉक/पार्किंग मोड और यूएसबी-आधारित मोबाइल चार्जिंग सहित इंटेलीजेंट फीचर्स भी हैं. डिजिटल रंगीन डिस्प्ले राइडर्स को बैटरी की स्थिति, मोटर फेलियर, थ्रॉटल फेलियर और कंट्रोलर फेलियर के बारे में सतर्क रखती है. रैपो लाल, नीले, ग्रे, काले और सफेद रंगों में उपलब्ध है, जबकि रोमी में लाल, नीला, ग्रे, काला और सफेद रंग आते हैं.