Electric Buses Fame 2 Scheme: इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की फेम-2 योजना (FAME 2 scheme) के तहत अगले एक साल में देश के अलग-अलग शहरों में 7,000 इलेक्ट्रिक बसों के चलने की उम्मीद है. भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries) में संयुक्त सचिव हनीफ कुरैशी ने गुरुवार को कहा कि इस योजना के तहत 7,000 इलेक्ट्रिक बसों में से 3,000 से ज्यादा ई-बसें पहले से ही परिचालन में हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, देश में इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियों के उपयोग और विनिर्माण को बढ़ावा देने की योजना फेम इंडिया के दूसरे फेज (फेम इंडिया फेज 2) को 2019 में मंजूरी दी गई थी.

सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू की 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, फेम-2 (FAME 2 scheme) के तहत 10 लाख ई-दोपहिया, पांच लाख ई-तिपहिया, 55,000 चार-पहिया और 7,000 ई-बसों (e-buses) को समर्थन देने की योजना है. कुरैशी ने कहा कि सरकार उद्योग के विकास को बढ़ावा देने और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को तेजी से अपनाने के लिए कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन (Electric Buses) एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. सरकार ने ईवी (EV) को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू की हैं. फेम एक मांग (संचालित) प्रोत्साहन योजना है. इसके तहत अब तक 7,000 बसों को प्रोत्साहन दिया जा चुका है.

बैटरी निर्माण के लिए प्रोडक्शन से जुड़ी पीएलआई योजना 

कुरैशी ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में कहा कि मुझे उम्मीद है कि एक साल के अंदर यह बसें (e-buses) परिचालन में आ जाएंगी. हमारे पास बसों के लिए और योजना भी है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार (Ministry of Heavy Industries) ने देश के ईवी परिदृश्य को मजबूत करने के लिए एडवांस सेल रसायन बैटरी के निर्माण के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू की है.

देश में लगातार बढ़ी रहीं इलेक्ट्रिक बसें

देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के कई शहर हैं जहां धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बसों को परिचालन में लाया जाने लगा है. सरकारों की तरफ से कोशिश लगातार हो रही है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में इलेक्ट्रिक बसों की भागीदारी बढ़ाई जाए. यही वजह है कि कंपनियों को इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर भी मिल रहे हैं. टाटा मोटर्स सहित कई कंपनियां भारत में इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) की मैनुफैक्चरिंग पर फोकस कर रही हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें