E-Scooters Fire Case: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में हाल में लगी आग की वजह आई सामने, जांच कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट जारी
E-Scooters Fire Case: जांच कमेटी ने पाया है कि आग की सभी घटनाओं में सेल और डिज़ाइन स्तर पर खामी पाई गई. Ola ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 1441 ई-स्कूटर को रिकॉल किया है, ताकि वह इन स्कूटरों की जांच कर सके.
E-Scooters Fire Case: इलेक्ट्रिक स्कूटरों (electric scooter) में हाल में लगी आग की घटना ने आम आदमी से लेकर सरकार तक को सकते में डाल दिया. आनन-फानन में सरकार ने आग लगने की वजह जानने के लिए जांच कमेटी बना दी. आपको बता दें Ola, Okinawa, Boom Motor, Pure EV, Jitendra EV में आग की घटनाएं सामने आईं थी. आग क्यों लगी, इसको लेकर जांच कमेटी की प्राइमरी रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें आग लगने की कुछ वजहों (reasons behind fire in electric scooter) की जानकारी दी गई है. कमेटी इसकी पूरी रिपोर्ट भी जल्द सौंप देगी.
ये रही बड़ी वजह
ज़ी बिजनेस ने पहले ही बताया था कि EVs/ E- 2 Wheelers के लिए जल्द नयी गाइडलाइंस जारी होंगी. सूत्रों के मुताबिक बैटरीज सेल/डिज़ाइन आग लगने की प्रमुख वजह बताई गई है. साथ ही जांच कमेटी ने पाया है कि आग की सभी घटनाओं में सेल और डिज़ाइन स्तर पर खामी पाई गई. Ola ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 1441 ई-स्कूटर को रिकॉल किया है, ताकि वह इन स्कूटरों की जांच कर सके. ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि इन स्कूटरों (electric scooter) की हमारे इंजीनियर पूरी तरह जांच कर रहे हैं. वे बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम से लेकर सेफ्टी सिस्टम की जांच करेंगे.
नितिन गडकरी ने की था अपील
बीते महीने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनियों से गड़बड़ी वाली गाड़ियों (E-Scooters Fire Case) को वापस मंगाने को लेकर तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया था. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा कि देश की ईवी इंडस्ट्री ने अभी काम करना शुरू किया है और सरकार उनके लिए कोई बाधा पैदा नहीं करना चाहती. लेकिन सुरक्षा सरकार के लिये सर्वोच्च प्राथमिकता है और मानवीय जीवन के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
प्योर ईवी ने 2000 वाहन वापस मंगाए हैं
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने भी अपनी 2000 दोपहिया वाहनों (pure ev e-scooters) को वापस बुलाने का फैसला किया है. टू व्हीलर में आग की घटना (reasons behind fire in electric scooter) को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है. कंपनी के मुताबिक, ETRANCE+ और EPLUTO 7G मॉडल को वापस बुलाया गया है.