Ducati की Scrambler 1100 Tribute PRO भारत में मचाएगी धूम, कीमत 12.89 लाख रुपये, देखें फीचर्स
Ducati India: डुकाटी ने भारत में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (Scrambler 1100 Tribute PRO) लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
Ducati India: लग्जरी मोटरसाइकिल निर्माता Ducati ने गुरुवार को भारत में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (Scrambler 1100 Tribute PRO) लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
एयर-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन को श्रद्धांजलि
Ducati ने इस बाइक को अपनी एयर-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन के इतिहास को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाया गया है. इसे पहली बार Ducati ने पचास साल पहले 1971 में Ducati 750 GT के साथ पेश किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कंपनी ने कहा कि स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो (Scrambler 1100 Tribute PRO) स्क्रैम्बलर डीएनए काबिल है, इसके साथ ही यह अपने यूनीक "जियालो ओक्रा" पोशाक के माध्यम से बोर्गो पैनिगेल के इतिहास को भी श्रद्धांजलि देता है.
दमदार इंजन
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो में 1079-सीसी इंजन है जो 86 hp का कुल पावर आउटपुट जेनरेट करता है.
Ducati India के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा कि इस साल की हमारा पहला लॉन्च स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो प्रतिष्ठित एयर कूल्ड एल-ट्विन इंजन का जश्न मनाने वाली एक विशिष्ट पेशकश है.