अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा यहां ध्‍यान दीजिए. टाटा मोटर्स आपके लिए ऐसी योजना लेकर आया है जिसके बारे में जानने के बाद आप हो सकता है अपना कार खरीदने का प्‍लान टाल दें. इससे आपकी ऑनलाइन कैब सर्विस ओला व उबर पर भी निर्भरता खत्‍म हो जाएगी. दरअसल, टाटा मोटर्सने जूमकार (Zoomcar) से हाथ मिलाया है ताकि आम लोगों को किराए पर कार मुहैया कराई जा सके. कंपनी ने जूमकार को 500 इलेक्ट्रिक टिगोर कार उपलब्‍ध कराई हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जूमकार को 500 कार की डेलिवरी

टाटा मोटर्स के पुणे स्थित कॉनकोर्ड मोटर्स से 500 इलेक्ट्रिक कारों का बेड़ा देशभर में जूमकार की फैसिल्‍टी पर रवाना कर दिया गया है. जूमकार के 20 शहरों में स्थित केंद्र पर ये कारें किराए के लिए उपलब्‍ध होंगी. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस एंड कॉरपोरेट स्‍ट्रेटजी, अध्‍यक्ष शैलेश चंद्र ने बताया कि टाटा मोटर्स देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल बढ़ाने पर जोर दे रहा है.

कैसे किराए पर मिलेगी कार

जूमकार इलेक्ट्रिक कारों को सेल्‍फ ड्रिवन रेंटल प्‍लेटफॉर्म पर उपलब्‍ध कराएगा. यानि कार को किराए पर लेने वाले व्‍यक्ति को उसे खुद ही ड्राइव करना होगा.

क्‍या है जूमकार की योजना

जूमकार ने इससे पहले महिंद्रा के साथ समझौता किया था. इसके तहत दिल्‍ली में इलेक्ट्रिक कारें चलाने की बात थी. तब खबर आई थी कि कंपनी 30 से 40 रुपए घंटे की दर पर इलेक्ट्रिक कार मुहैया कराएगी. अगर कोई अपने घर पर कार मंगवाना चाहता है तो उसका भी ऑप्‍शन था. इसमें उसे 100 रुपए अतिरिक्‍त देने होंगे.