फॉस्ट ट्रैक पर ऑटो सेल्स! 2022 में रिकॉर्ड 40 लाख तक पहुंच सकती है घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल्स की ब्रिकी
इंडस्ट्री का अनुमान है कि उसके पास करीब 7.5 लाख यूनिट पीवी का ऑर्डर लंबित है, जिसमें से अकेले MSI के पास करीब 4.18 लाख यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स का ऑर्डर है.
Car sales: घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स (PV) की बिक्री 2022 में करीब 40 लाख यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की संभावना है. ऑटोमोबाइील कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मजबूत डिमांड और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ाने के तरीके ढूंढ रही है.
7.5 लाख PV का ऑर्डर पेंडिंग
कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव अफसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि एक साल पहले की तुलना में चिप की कमी के मुद्दे में सुधार हुआ है. इंडस्ट्री का अनुमान है कि उसके पास करीब 7.5 लाख यूनिट पीवी का ऑर्डर लंबित है, जिसमें से अकेले MSI के पास करीब 4.18 लाख यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स का ऑर्डर है. श्रीवास्तव ने कहा कि यह ऑर्डर इस वर्ष के लिए एक रिकॉर्ड होगा. घरेलू PV में पिछला रिकॉर्ड 2018 में 33,94,712 यूनिट का रहा था. 2017 में 32,29,672 और 2021 में 30,82,421 यूनिट के ऑर्डर मिले थे.
PV की जबरदस्त डिमांड
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह 40 लाख से थोड़ा नीचे होगा. फिलहाल हमें जनवरी-सितंबर, 2022 के दौरान घरेलू बाजार में 28 लाख या 29 लाख इकाई ऑर्डर को मिलने का अनुमान है.'' उन्होंने कहा, ''तीन महीने के समय में यानी अक्टूबर से दिसंबर अगर हमें 10 लाख और पीवी के ऑर्डर मिलते हैं, तो हमारा इस साल कुल ऑर्डर 38 से 39 लाख इकाई के आसपास होना चाहिए.''