देश में दिवाली का माहौल है. दिवाली के अब कुछ ही दिन बाकी है. दिवाली के दौरान घर का खूब साफ सफाई की जाती है और घर को सजाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कार या दूसरे व्हीकल के साथ क्या करना चाहिए. दिवाली पर जब घर की साफ सफाई होती तो कार मालिकों को अपने व्हीकल की भी साफ करना चाहिए. लेकिन कार को दिवाली से पहले साफ करना चाहिए या बाद में? दिवाली से पहले कार को साफ करने में कोई फायदा नहीं है क्योंकि अगर कार बाहर पार्क की होगी तो पटाखों या दूसरी चीजों की वजह से कार गंदी हो सकती है, लेकिन दिवाली के बाद कार को जरूर साफ कर सकते हैं. दिवाली के बाद कार को साफ करने के लिए यहां बताए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं. 

केबिन को कुछ इस तरह करें साफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार को सफाई करने के लिए कई तरह के तरीके को अपना सकते हैं. गाड़ी के केबिन की सफाई के लिए फर्श पर जमा गंदगी को वैक्यूम क्लिनर से और फ्लोर को गीले कपड़े से रगड़कर कर साफ कर सकते हैं. इसके अलावा अपहोल्ट्री की सफाई के लिए डीप क्लीनर या एक्सट्रैक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एक्सटीरियर की इस तरह करें सफाईे

कार को चमकता हुआ बनाना है तो जरूरी नहीं है कि हर बार किसी प्रोफेशनल के पास जाएं. आप घर पर भी अपनी कार की सफाई करा सकते हैं. साफ पानी में अच्छी क्वालिटी का साबुन, बेकिंग सोडा या शेंपू का इस्तेमाल कर स्पंज या मुलायन कपड़े की मदद से गाड़ी के बाहरी हिस्से की धुलाई करें. इसके अलावा विंडशील्ड पर जमा गंदगी को रबिंग अल्कोहल से और धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट्स को टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं. इस तरह से आप अपनी कार को अंदर या बाहर से आसानी से साफ कर सकते हैं. 

कार को सूखाना जरूरी

कार को धोने और गीले कपड़े से पोछने के बाद कार को पूरी तरह से सूखाना बहुत जरूरी है. इसके लिए साफ और सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें. अगर संभव हो तो कार को थोड़ी देर के लिए धूप में छोड़ दें. इससे कार पूरी तरह से साफ हो जाएगी. लेकिन कार धोते वक्त इस बात का जरूर ध्यान रखें कि ऐसे किसी सामान का इस्तेमाल ना करें, जिससे कार के पेंट पर कोई असर पडे़. 

इस तरह चमकाएं अपनी कार 

कार को साफ करने के बाद कार को ब्यूटिफाई करना भी बहुत जरूरी है. कार के केबिन में अच्छी खूशबू के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा कार की ग्रिल बॉडी और एलॉय को चमकाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये क्रीम किसी भी कार रिपेयरिंग शॉप पर मिल जाती है.