Discounts on cars in march 2020:  देश में आगामी 1 अप्रैल से बीएस 6 (BS VI) मानक के नियम लागू होने जा रहे हैं. ऐसे में आपके पास बीएस 4 (BS IV) मानक वाली कारें बेहद सस्ते दाम पर खरीदने का अभी शानदार मौका है. ये कारें भारी डिस्काउंट के साथ 31 मार्च 2020 तक खरीदे जा सकते हैं. होंडा, टाटा मोटर्स, ह्युंदई, मारुति सुजुकी और महिंद्रा (Honda, Tata Motors, Hyundai, Maruti Suzuki and Mahindra) समेत तमाम कार कंपनियां अपने बीएस 4 मानक वाली कारों के स्टॉक को क्लियर करने के लिए अभी आकर्षक ऑफर दे रही हैं. बता दें, 1 अप्रैल 2020 से बीएस 4 मॉडल की कारें नहीं बिक सकेंगी. हालांकि कंपनियां इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग कर रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होंडा की कार पर 5 लाख का डिस्काउंट

होंडा कार्स इंडिया की सबसे महंगी कार होंडा CR-V पर 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यह बीएस 4 मानक वेरिएंट में उपलब्ध है. यह डिस्काउंट पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट पर उपलब्ध है. इसके अलावा जैज पर 50 हजार, अमेज पर 42 हजार, होंडा सिटी पर 72 हजार, WR-V hj 45 हजार, BR-V पर 1.10 लाख और होंडा सिविक पर 1.25 लाख रुपये तक फायदा होगा.

रेनॉ की कारों पर दो लाख रुपये तक की छूट

रेनॉ की कारों पर दो लाख रुपये तक की छूट पाने का आपके पास अभी शानदार मौका है. रेनो कैप्चर और रेनो लॉजी पर दो लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. पुरानी क्विड पर 54 हजार तक का डिस्काउंट ले सकते हैं. हालांकि, नए क्विड पर 29 हजार रुपये तक और डस्टर के बीएस4 मॉडल पर दो लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. निसान किक्स पर 1.6 लाख तक, निसान सनी सेडान पर 75 हजार रुपये तक के फायदे में उपलब्ध है. माइक्रा और माइक्रा एक्टिव पर 61 हजार रुपये तक का फायदा होगा.

मारुति की विटारा ब्रेजा पर डिस्काउंट

मारुति की विटारा ब्रेजा पर 86 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी कीमत 7.62 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के करीब है

टाटा भी दे रही बड़ी छूट

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपने BSIV मानक वाली कारों पर 2.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. टियागो पर 50 हजार तक, हेक्सा पर 2.05 लाख रुपये तक, हैरियर पर 1.30 लाख तक, जेस्ट पर 90 हजार रुपये तक, बोल्ट पर 80 हजार तक, टिगोर पर 70 हजार तक और टाटा सफारी स्टॉर्म पर 55 हजार रुपये तक बचा सकेंगे.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ह्युंदई की कार पर भी शानदार डिस्काउंट

ह्युंदई मोटर की कार पर 2.5 लाख तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. न्यू सैंट्रो पेट्रोल मॉडल पर 55 हजार रुपये, ग्रैंड आई10 पेट्रोल मॉडल पर 75 हजार तक, ग्रैंड आई10 Nios डीजल मॉडल पर 55 हजार रुपये तक, Xcent पेट्रोल-डीजल पर 95 हजार तक, एलीट आई20 पेट्रोल-डीजल पर 65 हजार तक छूट मिल रही है. अगर आप क्रेटा में रुचि रखते हैं तो पेट्रोल-डीजल पर 1.15 लाख तक का फायदा मिलेगा.