Delhi Pollution 1300 Vehicle Fined: एक तरफ देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन दिल्ली के लोगों के बीच अब भी इसे लेकर सतर्कता बढ़ती नजर नहीं आ रही है. वायु प्रदूषण (Air Pollution) के बढ़ते स्तर के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ही दिन में 1300 से ज्यादा चालान जारी किए हैं. ये व्हीकल PUC सर्टिफिकेट के बिना कार चला रहे थे, जिसकी वजह से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान काटे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी. बता दें रविवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत गंभीर कैटेगरी में थी, जिसके बाद केंद्री के प्रदूषण कंट्रोल प्लान ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज़ 4 को लागू किया गया. इस दौरान सभी तरह के निर्माण कार्य और पॉल्यूशन फैलाने वाले ट्रक की एंट्री को बैन कर दिया गया. 

मंगलवार को 1344 चालान काटे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक, मंगलवार को पुलिस ने 1344 चालान काटे थे. ये व्हीकल बिना PUC सर्टिफिकेट के यात्रा कर रहे थे. इसके अलावा कुल 1253 चालान औऱ 991 नोटिस गलत पार्किंग के लिए भेजे गए और 403 को ट्रैफिक क्रेन से टो किया गया. 

इसके अलावा 131 चालान ट्रैफिक के फ्लो के खिलाफ ड्राइव करने और 888 चालान नो एंट्री उल्लंघन की काटे गए. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में सिर्फ वैलिड परमिशन और जरूरी सामान ले जाने वाले सामान वाले व्हीकल को ही ले जाने की अनुमति है. इसके अलावा पुलिस ने 1060 चालान BS-III पेट्रोल व्हीकल और 4840 चालान BS-IV डीजल व्हीकल्स के लिए काटे. ये आंकड़ा 3-7 नवंबर के बीच का है. इसी दौरान पुलिस ने 5820 चालान और 6061 गलत पार्किंग के लिए नोटिस भेजे गए. 

क्या है GRAP प्लान?

GRAP यानी Graded Response Action Plan. इसके चार चरण होते हैं.  एयर क्ववालिटी इंडेक्स 'खराब' स्तर पर होता है, तब ट्रैप का पहला चरण लागू किया जाता है. एयर क्ववालिटी इंडेक्स 'बहुत खराब' होने पर ग्रैप का दूसरा चरण लागू किया जाता है. AQI की 'गंभीर' स्थिति में ग्रैप का चरण तीसरा चरण लागू किया जाता है और जब  एयर क्ववालिटी इंडेक्स 450 को पार कर जाता है, तब ग्रैप का चौथा तब लागू किया जाता है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के छह मानक  होते हैं, अगर AQI 0-50 के बीच होता हो तो अच्छा', 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'सामान्य', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.