Electric Bus in Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए एक और पहल की है. दिल्ली में पॉल्यूशन को कम करने और ई-मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग में 400 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा है. इतनी सारी बसों की संख्या के साथ दिल्ली देश का पहला राज्य बन गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना के साथ मिलकर दिल्ली में 400 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. अब दिल्ली के फ्लीट में कुल 800 इलेक्ट्रिक बसें हो चुकी हैं. X पर किए गए एक पोस्ट पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि 1500 इलेक्ट्रिक बसों में से 400 इलेक्ट्रिक बसों का पहला जत्था दिल्ली में भेज दिया गया है. ये केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. 

केंद्र सरकार देगी सब्सिडी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि FAME-2 स्कीम के तहत केंद्र सरकार दिल्ली में 1500 इलेक्ट्रिक बसों को डिप्लॉय करेगी. इसमें 921 इलेक्ट्रिक बसें फेम-2 सब्सिडी के तहत मिलेंगी, इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से 416.82 करोड़ की सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा बची 579 इलेक्ट्रिक बसों के लिए GNCTD, 262.04 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी. 

उन्होंने आगे कहा कि ये बसें दिल्ली में पॉल्यूशन को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे. हालांकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बची बसों के लिए केंद्र सरकार से सब्सिडी की मांग की है. बता दें कि केंद्र सरकार ने सिर्फ 921 बसों को ही सब्सिडी देने की बात कही है. हर बस पर 45 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी और इस तरह 921 इलेक्ट्रिक बसों पर 417 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलेगी. 

921 इलेक्ट्रिक बसों का खर्चा

केजरीवाल ने आगे बताया कि हर बस की लाइफ साइकिल 12 साल है. इस हिसाब से 921 इलेक्ट्रिक बसों का खर्चा 4091 करोड़ रुपए बैठेगा, जिसमें 10 फीसदी खर्चा यानी कि 417 करोड़ रुपए की सब्सिडी केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही है. उन्होंने आगे समझाया कि बाकी 90 फीसदी खर्चा दिल्ली सरकार की ओर से उठाया जाएगा. 

केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार का 8200 इलेक्ट्रिक बसों को लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से 900 नई बसों पर केंद्र सरकार ने सब्सिडी दी है और इससे पहले 300 बसों पर सब्सिडी दे चुकी है. इस तरह केंद्र सरकार कुल 1200 इलेक्ट्रिक बसों पर सब्सिडी दे रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वो और बसों के लिए भी सब्सिडी दें. 

दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही 400 इलेक्ट्रिक बस

केजरीवाल ने बताया कि मौजूदा समय में दिल्ली की सड़कों पर 400 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं. दिल्ली में इस समय सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. 2023 के अंत तक, 1900 इलेक्ट्रिक बसों का चलाने का लक्ष्य है. 1900 इलेक्ट्रिक बसों को जोड़ने के बाद हम हर साल 1.07 लाख टन कार्बन एमिशन को कम करने में सक्षम होंगे. ये टारगेट हमें साल 2025 तक पूरा करना है. 2025 तक दिल्ली में 10480 बसों को चलाना है. इसमें से 80 फीसदी यानी कि 8280 इलेक्ट्रिक बसें होंगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें