दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट! नितिन गडकरी ने बताया कब से होगा शुरू
नितिन गडकरी ने बताया अगले साल जनवरी से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो जाएगी. दिल्ली के अक्षरधाम से इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होगी और दिल्ली से लेकर देहरादून तक की दूरी बहुत हद तक कम हो जाएगी.
दिल्ली से देहरादून के लिए नया एक्सप्रेस-वे बहुत जल्द तैयार हो जाएगा. इसकी शुरुआत भी अगले साल से हो जाएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी. नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Delhi-Dehradun Expressway) पर वाहनों की आवाजाही अगले साल से शुरू हो जाएगी. नितिन गडकरी ने बताया अगले साल जनवरी से दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो जाएगी. दिल्ली के अक्षरधाम से इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होगी और दिल्ली से लेकर देहरादून तक की दूरी बहुत हद तक कम हो जाएगी.
जनवरी 2025 में शुरू होगा एक्सप्रेसवे
नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि दिल्ली से देहरादून तक की दूरी को कम करने के लिए एक्सप्रेस-वे तैयार किया जा रहा है और ये एक्सप्रेस-वे लगभग तैयार है. इसकी शुरुआत जनवरी 2025 से हो जाएगी. नितिन गडकरी ने बताया कि मौजूदा समय में 39 एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य चल रहा है.
घट जाएगी दिल्ली-देहरादून की दूरी
बता दें कि दिल्ली और देहरादून के बीच बन रहे एक्सप्रेस-वे से दोनों शहरों के बीच दूरी कम हो जाएगी. इस एक्सप्रेस-वे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. इस एक्सप्रेस-वे के बाद 264 किमी के सफर को 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. बता दें कि ये देश का पहला एक्सप्रेस-वे है, जिसे वन्यजीवों के लिए अनुकूल बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 2021 में हुई थी.
इन रास्तों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होते हुए उत्तराखंड के देहरादून जिले तक बन रहा है. ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा. हाईवे के दूसरे चरण पर बागपत-सहारनपुर में काम चल रहा है. दिल्ली में यह एक्सप्रेसवे बिल्कुल फ्री है. यानी दिल्ली की सीमा के अंदर अगर आप दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर एंट्री लेते हैं और दिल्ली की सीमा के अंदर ही एग्जिट भी हो जाते हैं तो आपको किसी तरह का कोई टोल नहीं देना होगा.