दो नई कार Datsun GO CVT और GO+ CVT की प्री-बुकिंग शुरू, इतने पैसे में कर सकते हैं बुक
Datsun : इन दोनों कारों में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 67बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा और 104 एनएम का पीक टॉर्क डेवलप करेगा. इन कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियर ऑप्शन भी मिलेगा.
जानी-मानी कार ब्रांड डटसन ने अपनी दो नई कारें-Datsun GO CVT और GO+ CVT लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इन्हें अक्टूबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है. इस बीच, कंपनी ने इनकी प्री-बुकिंग भी ओपन कर दी है. कस्टमर्स महज 11000 रुपये टोकन मनी देकर अपनी मनपसंद कार बुक कर सकते हैं. इस कार की बुकिंग निसान और डटसन के किसी भी डीलरशिप में जाकर कराई जा सकती है. इन कारों में निसान की सीवीटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी के भारत में 338 डीलर हैं.
खबरों के मुताबिक, सीवीटी ऑप्शन के साथ ये दोनों कारें टॉप वेरिएंट टी और टी (ओ) वेरिएंट में ही मिलेगी. इन दोनों कारों में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन होगा जो 67बीएचपी का पावर जेनरेट करेगा और 104 एनएम का पीक टॉर्क डेवलप करेगा. इन कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियर ऑप्शन भी मिलेगा.
सुरक्षा का खास ख्याल
दोनों कारों में कंपनी ने सुरक्षा को लेकर खास पहल की है. इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS), इंजन इमोबिलाइजर और रियर पार्किंग सेंसर लगे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दोनों कारों में स्टैंडर्ड के मुताबिक डबल फ्रंट एयरबैग लगे हैं. इन्हें वीडीसी यानी व्हीकल डायनामिक कंट्रोल सिस्टम से भी जोड़ा गया है. इसमें मौजूद speed sensing ऑटो डोर लॉक्स इन दोनों कारों को इस सेगमेंट की कारों में सबसे सुरक्षित बनाते हैं.