Creta Vs Seltos Vs Elevate: नवंबर में कौन-सी कार बनी सेल्स की 'बादशाह', किसकी हुई सबसे ज्यादा बिक्री
SIAM ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में नवंबर महीने की सेल्स का आंकड़ा है. देश में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़ा दबदबा है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कार की लंबाई चार मीटर से कम होती है.
Creta Vs Seltos Vs Elevate: 2024 खत्म होने को है और अगले महीने यानी जनवरी से 2025 का आगाज हो जाएगा. साल 2024 ऑटो सेक्टर के लिहाज से काफी शानदार रहा. अलग-अलग ऑटो कंपनियों ने साल 2024 में कई सारे लॉन्चेस किए. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर Kia India तक, कई कंपनियों ने नए-नए मॉडल्स को पेश किया. इतना ही नहीं, इन नए मॉडल्स की बिक्री भी शानदार रही. SIAM ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में नवंबर महीने की सेल्स का आंकड़ा है. देश में सब कॉम्पैक्ट एसयूवी का बड़ा दबदबा है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कार की लंबाई चार मीटर से कम होती है. इस सेगमेंट में पॉपुलर कार Elevate, Creta, Seltos, Astor, Kushaq समेत Taigun, Basalt और C3 Aircross जैसी कार शामिल हैं. इस खबर में जानें कि सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट किस कार की नवंबर में कितनी बिक्री हुई है?
Creta Vs Setos Vs Elevate की सेल्स
Hyundai की ओर से सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में क्रेटा (Creta) कार को बेचा जाता है. नवंबर में इस कार की सेल्स देखें तो वो 14,964 यूनिट्स की रही है. जबकि नवंबर 2023 में कंपनी ने 12,137 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा Kia India की ओर से Seltos को पेश किया गया है.
इस कार की नवंबर 2024 में 5,400 यूनिट्स बिकी थीं लेकिन नवंबर 2023 में 13,223 यूनिट्स बिकीं. इसके अलावा Elevate की बात करें तो नवंबर 2024 में 5,251 यूनिट्स को बेचा था और नवंबर 2023 में कंपनी ने 4954 यूनिट्स की बिक्री की थी.
इस सेगमेंट में दूसरी कार की बिक्री कैसी रही?
JSW MG Motor की ओर से एस्टर इस सेगमेंट में बेची जाती है. नवंबर 2024 में कंपनीने 803 यूनिट्स को बेचा था जबकि नवंबर 2023 में कंपनी ने 943 यूनिट्स को बेचा था. इसके अलावा Citroen की ओर से Basalt और C3 Aircross बेची जाती है. नवंबर 2024 में 70 369 यूनिट्स को बेचा गया.
वहीं स्कोडा ऑटो इंडिया की ओर से कुशाक की सेल्स की बात करें तो नवंबर 2024 में 1,146 यूनटिट्स को बेचा और नवंबर 2023 में कंपनी ने इसी कार के 1,177 यूनिट्स को बेचा था. Volkswagen India की ओर से Taigun को बेचा जाता है. इस कार की नवंबर 2024 में 1,817 यूनिट्स को बेचा गया जबकि इसी महीने पिछले साल 1,747 यूनिट्स को बेचा गया था.