Cold Start is Important: ठंड के मौसम में कार हो या बाइक, इन दोनों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड के मौसम में बाहर ठंडा तापमान होने की वजह से कार या बाइक के इंजन पर असर देखने को मिल सकता है. रात में पार्क करने के बाद बाइक हो या कार सुबह जब राइड के लिए इन्हें शुरू किया जाता है तो सलाह दी जाती है कि थोड़े समय के लिए पहले कोल्ड स्टार्ट (Cold Start) कर लें. ये एक तरह की प्रक्रिया है, जो इंजन को लंबे समय तक काम करने के लिए अपनाई जाती है. ऐसे में ठंड में पहले अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले कोल्ड स्टार्ट करना जरूरी है. कोल्ड स्टार्ट की मदद से इंजन को गर्म होने में आसानी होती है और इंजन के ऑयल पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता. अब कोल्ड स्टार्ट प्रोसेस क्या है और ये अहम क्यों है, यहां जानिए. 

क्या होती है कोल्ड स्टार्ट प्रोसेस?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने अपनी गाड़ी बहुत लंबे से नहीं चलाई है और वो बंद है तो गाड़ी का इंजन सामान्य के मुकाबले ज्यादा RPM पर काम करेगा. इसे कोल्ड स्टार्ट कहते हैं. इसका मतलब ये है कि गाड़ी का इंजन अभी भी ऑप्टिमम तापमान पर नहीं पहुंचा है, इसलिए ठंडा है. हालांकि ये प्रोसेस पूरी तरह से नॉर्मल है. कोल्ड स्टार्ट का काम आपकी गाड़ी के इंजन को नॉर्मल तापमान पर लेकर आना होता है. 

Cold Start प्रोसेस क्यों जरूरी है?

किसी भी गाड़ी का इंजन तब अच्छा काम करता है, जब उसमें इंजन ऑयल अच्छा पड़ा हो. यानी कि इंजन में ऑयल का होना बहुत जरूरी है. अब कोल्ड स्टार्ट का काम सिर्फ इंजन को नॉर्मल तापमान तक लाना नहीं है बल्कि ऑयल को भी गर्म करना है, जो लंबे समय से इंजन बंद होने की वजह से नीचे बैठ जाता है और ठंडा हो जाता है. 

अब इंजन को गर्म करने के लिए ऑयल का गर्म होना जरूरी है और इंजन ऑयल गर्म होने के बाद ही वो बाइक या कार के दूसरे पार्ट्स में आसानी से पहुंचता है, जिसके बाद आपका व्हीकल स्मूथली चलता है. इसलिए गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले थोड़ी देर के लिए इंजन को स्टार्ट करने के रखने की सलाह दी जाती है, ताकि ऑयल या इंजन पर गलत असर ना पड़े. 

कोल्ड स्टार्ट के दौरान कितना होता है RPM?

ये पूरी तरह से आपके व्हीकल पर निर्भर करता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि किसी भी बाइक का कोल्ड स्टार्ट 1000-1500 rpm के बीच होता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, जैसे ही इंजन गर्म होगा इंजन का RPM धीरे-धीरे गिरना शुरू हो जाएगा.