CNG 2.15 रुपए हुई सस्ती, जानिए क्या है आपके शहर में 1 किलो गैस का रेट
वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के रेट घटा दिए हैं. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 2.15 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई.
लखनऊ में CNG के रेट 1.90 रुपये प्रति किलो घटे हैं. (Dna)
लखनऊ में CNG के रेट 1.90 रुपये प्रति किलो घटे हैं. (Dna)
वाहन स्वामियों के लिए अच्छी खबर है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG के रेट घटा दिए हैं. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 2.15 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई. लखनऊ में CNG के रेट 1.90 रुपये प्रति किलो घटे हैं. वहीं अब दिल्ली में CNG के रेट 45.20 रुपये प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.35 रुपये प्रति किलो के रेट पर मिलेगी. ये दाम आज सुबह से लागू हुए हैं.
IGL की आकर्षक योजना
IGL ने CNG ग्राहकों के लिए एक आकर्षक योजना भी निकाली है. इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के कुछ चुनिंदा CNG पंप से गैस भरवाने पर 1 रुपये प्रति किलो का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
क्यों घटे दाम
दरअसल केंद्र सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन हो रही नैचुरल गैस के दाम घटाने की घोषणा की थी, इसके बाद IGL ने यह कदम उठाया है.
TRENDING NOW
कैश बैक भी मिलेगा
पीक ऑवर्स के अलावा IGL के स्मार्टकार्ड से CNG खरीदने पर कैश बैक भी मिलेगा. यानि अगर आप सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच IGL के स्मार्ट कार्ड से CNG भरवाते हैं तो आपको प्रति किलो 50 पैसे का स्पेशल कैश बैक मिलेगा.
08:53 AM IST