Citroen C3 Aircross के धोनी वेरिएंट में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स; स्टैंडर्ड वेरिएंट से ₹2.82 लाख महंगी
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: महेंद्र सिंह धोनी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और क्रिकेटर की शान में कंपनी ने ये लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट्स ही पेश की हैं और इस कार को धोनी के आइकोनिक स्टाइल और करिश्मा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition: कप्तान कूल महेंद्र सिंह धोनी के फैन हैं तो फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroen India ने एक बड़ा अपडेट किया है. Citroen India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सी3 एयरक्रॉस का नया एडिशन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने C3 Aircross का धोनी एडिशन लॉन्च किया है. हालांकि इस कार को लिमिटेड संख्या में लॉन्च किया गया है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है और क्रिकेटर की शान में कंपनी ने ये लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एडिशन की सिर्फ 100 यूनिट्स ही पेश की हैं और इस कार को धोनी के आइकोनिक स्टाइल और करिश्मा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
Citroen C3 Aircross Dhoni Edition में क्या मिलेगा?
इस कार में लोगों को कस्टम एक्सेसरीज़ और डिजाइन एलिमेंट्स की फुल रेंज मिलेगी. खासियत की बात करें तो इसमें धोनी डिकल्स, कलर कोऑर्डिनेटर सीट कवर और कुशन, सीटबेल्ट कुशन, फ्रंट डैशकैम और इल्यूमिनिटेड सिल प्लेट शामिल हैं.
क्या है इस कार की कीमत?
इसके अलावा ग्लव बॉक्स में स्पेशल धोनी गुडी मिलेगी. इसके अलावा किसी एक यूनिट को धोनी के खुद के साइन किए गए ग्लव दिए जाएंगे. इस कार की कीमत की बात करें तो इस एसयूवी कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.82 लाख रुपए है. जबकि कार के बेस वेरिएंट की कीमत 8.99 लाख रुपए है.
Citroen C3 Aircross में पावरट्रेन
Citroen C3 Aircross एक 4.3 मीटर लंबी मिड साइज SUV है, जो कि 5+2 सीट ऑप्शन के साथ आती है. इसमें आपको 200 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. Citroen C3 Aircross में 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट में मैनुअल के मुकाबले 15 न्यूटन मीटर से ज्यादा पावर बनती है. इसे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 109 bhp हॉर्सपॉवर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कस्टमर्स को Citroen C3 Aircross में 17.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.