Citroen eC3 Zero Safety Rating: फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citreon को बड़ा झटका मिला है. भारत में ही विकसित हुई Citroen India की इलेक्ट्रिक हैचबैक eC3 को सेफ्टी में जीरो स्टार रेटिंग मिली है. बता दें कि भारत में कंपनी की कार का मांग कम है, क्योंकि डीलर्स बहुत ज्यादा नहीं है. हालांकि इसके बीच कंपनी को एक बुरी खबर मिली है. कंपनी की इलेक्ट्रिक हैचबैक कार eC3 को सेफ्टी के लिहाज सबसे कम रेटिंग मिली है. Global NCAP से कंपनी की इस कार को सेफ्टी में 0-स्टार रेटिंग मिली है. एडल्ट्स के साथ-साथ चाइल्ड के लिए भी Citroen eC3 की सेफ्टी बहुत अच्छी नहीं है और इसे जीरो स्टार रेटिंग मिली है. 

सेफ्टी में बढ़िया नहीं Citroen eC3

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्लोबल NCAP की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सिट्रॉएन इंडिया की इलेक्ट्रिक कार Citroen eC3 को सेफ्टी के लिहाज से सबसे कम रेटिंग मिली है. बता दें कि ये कार भारत में ही बनी है और ग्लोबल स्तर पर इस कार को उपबल्ध कराया जाएगा. एडल्ट पैसेंजर के लिए कंपनी की इस कार को 0-स्टार रेटिंग मिली है और चाइल्ड सेफ्टी में 1-स्टार रेटिंग मिली है. 

Global NCAP से मिली 0 स्टार रेटिंग

बता दें कि ग्लोबल एनकैप किसी कार को सेफ्टी के लिहाज से रेटिंग देती् है. ये संस्था एडल्ट और चाइल्ड के तौर पर सेफ्टी के लिए स्टार रेटिंग देती है. ग्लोबल एनकैप की तरफ से हुए कार क्रैश टेस्ट में ये कार फेल हो गई है और इसे मात्र 0 स्टार रेटिंग मिली है. स्कोर की बात करें तो एडल्ट ऑक्यूपेंसी में 34 में से 20.86 प्वाइंट्स मिले हैं. इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा में 49 में से मात्र 10.55 प्वाइंट्स मिले हैं. 

कार में ये सेफ्टी फीचर्स

इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर और बेल्ट लोड लिमिटर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. कार में 29.2 kwh का बैटरी पैक मिलता है. ये कार सिंगल चार्ज रप 320 किमी की रेंज देती है. इस कार की कीमत 11.61 लाख रुपए से शुरू होकर 13.35 लाख रुपए तक जाती है.