Citreon C3 Price Hike: अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. फ्रेंच कंपनी सिट्रॉन (Citreon) ने अपनी हैचबैक C3 की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने इस साल में अभी तक 2 बार अपनी कार की कीमत में बढ़ोतरी की है. Citroen C3 के मॉडल में कंपनी ने 18000 रुपए की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने साल 2022 में इस गाड़ी को लॉन्च किया था और जुलाई 2022 में कंपनी की एक्स शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपए से लेकर 8.05 लाख रुपए के बीच थी लेकिन अब कंपनी ने Citroen C3 की कीमत में 18000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. इसका मतलब ये है कि अगर आप Citroen C3 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले के मुकाबले ज्यादा जेब खाली करनी होगी. 

Citroen C3: क्या है नई कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से 18000 रुपए बढ़ाने के बाद अब कार की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम कीमत) 6.16 लाख रुपए हो गई है. जनवरी में भी कंपनी ने अपनी कार के दाम बढ़ाए थे. पिछले 9 महीने में कंपनी ने कार की कीमत में 45000 रुपए तक की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि कंपनी ने टर्बो मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Hero Electric का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में तहलका मचाने को तैयार, टीजर में दिखा दमदार लुक

इसके अलावा कंपनी ने गाड़ी में 2 अलग-अलग पेट्रोल इंजन भी दिए हैं. कंपनी ने 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, नेचुरली एसपायरड प्योरटेक 82 इंजन जो 82 पीएस की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी में 5 स्पीड मैनुएल गियरबॉक्स दिया गया है.