मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Latin NCAP ने इस कार को कार क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिहाज से रेटिंग दी है और रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 0 रेटिंग मिली है. अब इस रेटिंग के बाद कंपनी की इस कार की सेल्स पर बुरा असर पड़ सकता है.
फ्रांस की कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroen को बड़ा झटका लगा है. कंपनी भारत में 5 कार बेचती हैं, जिसमें ICE और इलेक्ट्रिक कार दोनों शामिल हैं. इन कार में से एक कार को सेफ्टी के लिहाज से जीरो रेटिंग मिली है. Citroen C3 Aircross को कार क्रैश टेस्ट में जीरो स्टार रेटिंग मिली है, जो सेफ्टी के लिहाज से काफी खराब है. Latin NCAP ने इस कार को कार क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिहाज से रेटिंग दी है और रिपोर्ट के मुताबिक इस कार को 0 रेटिंग मिली है. अब इस रेटिंग के बाद कंपनी की इस कार की सेल्स पर बुरा असर पड़ सकता है. क्योंकि मौजूदा समय में ज्यादातर लोग सेफ्टी रेटिंग देकर कार की खरीदारी करते हैं. इस कार कंपनी की सेल्स पहले से गिरी भी है तो ऐसे में ये रिपोर्ट कंपनी के लिए बुरी साबित हो सकती है.
Latin NCAP ने दी सेफ्टी रेटिंग
Global NCAP की तरह लैटिन एनकैप भी कार को सेफ्टी रेटिंग देती है. जैसे भारत में Bharat NCAP कार को सेफ्टी रेटिंग देती है. लैटिन एनकैप से इस कार को 0 रेटिंग मिली है. ये कार क्रैश टेस्ट के लिहाज से काफी खराब रेटिंग होती है. लैटिन एनकैप ने इस कार को पैसेंजर सेफ्टी के लिए 33.01 फीसदी सेफ्टी स्कोर और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 11.37 फीसदी सेफ्टी स्कोर दिया है.
इन सेफ्टी किट के साथ किया क्रैश टेस्ट
Latin NCAP की ओर से इस कार का जब क्रैश टेस्ट हुआ तो उसमें सेफ्टी किट के लिहाज से एयरबैग्स, बेल्ट पिटिशनर, बेल्ट लोडलिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को शामिल किया था.
इसके अलावा जिस मॉडल को टेस्ट किया गया, उसमें AEB pedestrian, AEB City, AEB inter-urban, स्पीड असिस्ट्स सिस्टम और लेन असिस्ट्स सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया था.
Citroen C3 Aircross में इंजन और फीचर्स
इस कार में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये 18.5 kmpl का माइलेज देती है. ये कार 200 एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है. कार में 444 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.
फीचर्स की बात करें तो इस कार में कीलैस एंट्री, एंट्री हैलोजन हेडलाइट्स, LED DRL और 17 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं. वायरलैस कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल कलस्टर समेत कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
कंपनी का बयान आया सामने
भारत में ग्राहकों की सेफ्टी हमारी प्राथमिकता है. हमारी गाड़ियां 6 एयरबैग्स, ISOFIX और रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ आती है. ये सभी मॉडल में उपलब्ध है. हमारे चल रहे उत्पाद सुधार प्रयासों के हिस्से के रूप में, हम नए तृतीय-पक्ष आकलन पर विचार करते हैं और जहां प्रासंगिक हो, अपनी इंजीनियरिंग प्रक्रिया में सिद्ध तकनीकी समाधानों को एकीकृत करते हैं. स्टेलेंटिस का मानना है कि वाहन सुरक्षा मापने का कोई एक तरीका नहीं है; तृतीय-पक्ष मूल्यांकन हमारे वाहनों की सुरक्षा को डिज़ाइन करते समय उपयोग किए जाने वाले कई इनपुटों में से एक है