Citroen C3 Aircross Launched in India: SUV मार्केट में अपना दमखम बढ़ाने के लिए फ्रांसीसी दिग्गज कंपनी Citroen ने एक और नई कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारतीय कार बाजार में Citroen C3 Aircross को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 9.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ इस कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी के पोर्टफोलियो में अब C5 Aircross SUV, C3 hatchback और E-C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक शामिल है. कंपनी ने इस कार को 3 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इसमें You, Plus और Max शामिल है. इस कार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपए तक जाती है. 

Citroen C3 Aircross का मुकाबला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कार बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला कई SUVs से हो सकता है. इनमें मारुति सुजुकी की Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder, MG Astor, Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun शामिल है. 

Citroen C3 Aircross में इंजन

पावरट्रेन की बात करें तो इस मिड साइज एसयूवी में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 110 पीएस की मैक्सिमम पावर और 190 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो ये कार 18.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. कार में 45 लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है. 

Citroen C3 Aircross के फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो कोने में Curves दिए गए हैं. वैसे तो ये कार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की है लेकिन कंपनी ने सेडान कार की तरह इसे डिजाइन किया है. कंपनी ने इस कार में डुअल LED DRLs और 3D इफेक्ट रियर टेल लैम्प्स दिए हैं. कंपनी ने कार में फ्रंट ग्रिल काफी एग्रेसिव दिया गया है. कार में 200 एमएम का ग्राउंट क्लीयरेंस दिया गया है. इसके अलावा कार में R17 डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

फ्लैक्सी प्रो के साथ देश की पहली मिडसाइड एसयूवी

कंपनी ने इस कार को 5 सीटर सीटिंग के साथ लॉन्च किया है लेकिन ये देश की पहली ऐसी मिड साइज़ एसयूवी है, जो 5+2 Flexi Pro फीचर के साथ आ रही है. मतलब अगर आपकी 7 लोगों का परिवार है तो ये कार आपके बजट के लिए फिट बैठने वाली है. 

इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने कार में 10.23 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है. इसके अलावा कार में आपको मिलता है 7 इंच का टीएफटी कलस्टर. सेफ्टी के लिहाज से कंपनी ने इस कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया है, जो सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा कार में 2 एयरबैग्स, हिल होल्ड असिस्ट्स, ESP के साथ ABS और TPMS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार को 4 मोनोटोन बॉडी कलर्स और 6 डुअल टोन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें