Citroen C3 Aircross: लॉन्च हो गई देश की सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV, जान लीजिए कीमत
Citroen C3 Aircross Automatic Variant Launch: Citroen ने भारत में सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV Citroen C3 Aircross को लॉन्च कर दिया है.
Citroen C3 Aircross Automatic Variant Launch: फ्रांस की कार मेकर कंपनी Citroen ने भारत में सबसे किफायती मिड साइज ऑटोमैटिक SUV को लॉन्च कर दिया है. Citroen C3 Aircross के मैनुअल ट्रांसमिशन पहले से बाजार में थे, अब कंपनी ने इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट को भी लॉन्च कर दिया है. Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 12,84,800 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
Citroen C3 Aircross के खास फीचर्स
Citroen C3 Aircross एक 4.3 मीटर लंबी मिड साइज SUV है, जो कि 5+2 सीट ऑप्शन के साथ आती है. इसमें आपको 200 mm का ग्राउंड क्लियरेंस और 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. Citroen C3 Aircross में 40 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं.
मैनुअल के मुकाबले ज्यादा पावर
Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट में मैनुअल के मुकाबले 15 न्यूटन मीटर से ज्यादा पावर बनती है. इसे 1.2 लीटर 3 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो कि 109 bhp हॉर्सपॉवर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कस्टमर्स को Citroen C3 Aircross में 17.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है.