अबतक की सबसे सस्ती एसयूवी कूपे Citroen Basalt लॉन्च; बुकिंग शुरू, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए इस कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी ने मात्र 11001 रुपए की बुकिंग अमाउंट के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं.
देश की अबतक की पहली और सबसे सस्ती एसयूवी कूपे (SUV Coupe) Citroen Basalt इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. कंपनी ने कुछ दिन पहले इस कार को अनवील किया था और अब ये कार इंडियन मार्केट में लॉन्च हो चुकी है. ये देश की पहली एसयूवी कूपे है, जो 10 लाख से कम कीमत पर उपलब्ध है. इतना ही नहीं, कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी हैं. ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए इस कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी ने मात्र 11001 रुपए की बुकिंग अमाउंट के साथ इस कार को बुक कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस कार में ग्राहकों को एसयूवी का बोल्ड एटीट्यूड और कूपे स्टाइल सिल्हूट और स्पेस मिलेगा.
Citroen Basalt की कीमत
कंपनी ने इस कार को 7.99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ पेश किया है. हालांकि ये कीमत सिर्फ उन गाड़ियों तक रहेगी, जिनकी डिलिवरी 31 दिसंबर 2024 तक होगी. 31 दिसंबर के बाद इस कार की कीमत बढ़ सकती है. कंपनी के ब्रांड डायरेक्टर शिशिर मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि ये कार ग्राहकों को लग्जरी सेगमेंट का ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार की गई है.
Citroen Basalt का है कैसा डिजाइन ?
कार का डिजाइन काफी हद तक कूपे स्टाइल जैसा है लेकिन कार को एसयूवी का भी फील दिया है. कार में सीमलैस रूफलाइन दी गई है. कार में कंपनी ने अपना सिग्नेचर राउंड ग्रिल डिजाइन दिया है. कार में प्रोजेक्टर लाइटिंग दी गई है. इसके अलावा Y Shaped LED DRLs दिए हैं. इंटीरियर की बात करें तो कार में 10.23 इंच का इन व्हीकल इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है.
सेफ्टी में कितनी दमदार?
कंपनी का दावा है कि ये कार 40 से ज्यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स से लैस है. ये फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए हैं. कार में एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई सारे फीचर्स दिए हैं.
Citroen Basalt का पावरट्रेन
कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110 पीएस की मैक्सिमम पावर और 205 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार को चलाने वाले 5MT, 6MT और 6AT ट्रांसमिशन ऑप्शन्स में से कुछ भी चुन सकते हैं. कार में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है.