Citroen Basalt Coupe SUV: भारतीय बाजार में बहुत जल्द फ्रांसीसी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Citroen एक नया प्रोडक्ट लेकर आने वाली है. कंपनी ने अपने मोस्ट अवेटेड कूपे एसयूवी बेसाल्ट (Basalt) से पर्दा उठा दिया है. कंपनी इस साल के मध्य यानी कि जुलाई के बाद इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. भारतीय बाजार के साथ-साथ ये कार दक्षिण अमेरिकी राज्यों में भी लॉन्च की जाएगी. बता दें कि Citroen C3 और C3 Aircross के बाद तीसरा प्रोडक्ट होगा, जो भारतीय बाजार में दस्तक देगा. कंपनी का कहना है कि ये कार कूपे के साथ-साथ ग्राहकों को एसयूवी का भी मज़ा देगी. 5-डोर इस कार में ग्राहकों को एसयूवी का कंफर्ट मिलेगा और कूपे की परफॉर्मेंस मिलेगी. 

Citroen Basalt में क्या होगा खास?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये कार ग्राहकों की कई उम्मीदों पर खरा उतरेगी. कार में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है. इसके अलावा कार में हाई बोनट, अपराइट फ्रंट एंड और चौड़े विंग्स और प्रोटेक्टेड व्हील आर्क्स समेत कई फीचर्स मिलने वाले हैं. कार में कूपे जैसी रियर टेलिंग सिस्टम मिलने वाला है. बता दें कि ये कार C-Cubed प्रोग्राम पर बेस्ड तीसरी कार होगी. 

इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो कार के फ्रंट में क्रोम फिनिश स्प्लिट ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप सेटअप दिया गया है. इसके अलावा साइड प्रोफाइल को देखेंगे तो यहां स्लोपिंग रूफलाइन, स्क्वायर व्हील आर्क, साइड बॉडी क्लैडिंग और डुअल टोन एलॉय व्हील्स मिलेंगे. कूपे कार है तो रियर डिजाइन को थोड़ा ऊपर करके दिया गया है. बूट लिड को बोनट से थोड़ा ऊपर पोजिशन किया गया है. 

कस्टमर के लिए वैल्यू ए़डिशन

कंपनी का कहना है कि ये कार कस्टमर के लिए वैल्यू एडिशन होने वाली है. कंपनी ने बताया कि ये कार 2024 के मिड ईयर में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी. Citroen Basalt Vision पावरफुल और मस्कुलर एसयूवी कूपे है, जो युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगी. 

भारत में इस कार का सीधा मुकाबला जिन गाड़ियों से होगा, उसमें Tata Curvv, Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Maruti Grand Vitara, Honda Elevate और Skoda Kushaq से होगा.