Tesla ने तीन महीने में 3,43,830 यूनिट गाड़ियां की डिलीवर, कंपनी चीफ Elon Musk हुए मस्त
Tesla news: टेस्ला ने 3,65,000 से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन किया और 3,43,000 से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की. तेजी से लागत कम करने और टेस्ला टीम पर तनाव को दूर करने के लिए डिलीवरी सुचारू तौर पर की गई.
Tesla news: इलेक्ट्रिक कार मैनुफैक्चरर टेस्ला (Tesla) ने विशेष रूप से चीन में कोविड लॉकडाउन के चलते दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड 3,43,830 गाड़ियों की डिलीवरी की. कंपनी ने कहा कि उसने 365,000 से ज्यादा गाड़ियों का उत्पादन किया और 3,43,000 से ज्यादा गाड़ियों की डिलीवरी की. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक,एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा संचालित कंपनी ने रविवार देर रात एक बयान में कहा कि ऐतिहासिक रूप से कारों के रीजनल बैच बिल्डिंग के चलते हमारी डिलीवरी की मात्रा हर तिमाही के आखिर में बढ़ रही है.
तिमाही के आखिर में कारों के ट्रांजिट में बढ़ोतरी
कंपनी के चीफ एलन मस्क ने कहा कि जैसे-जैसे हमारे उत्पादन की मात्रा बढ़ती जा रही है, वाहन परिवहन क्षमता को सुरक्षित करना और इन पीक लॉजिस्टिक वीक्स के दौरान उचित लागत पर सुरक्षित करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. (Elon Musk की तरफ से इसमें कहा गया है कि तीसरी तिमाही में हमने हर सप्ताह गाड़ियों के निर्माण में रीजनल मिक्स में ट्रांसिशनिंग करना शुरू किया, जिसके चलते तिमाही के आखिर में कारों के ट्रांजिट में बढ़ोतरी हुई.
कौन से मॉडल की क्या रही भूमिका
टेस्ला (Tesla) के मुताबिक, कारों का ऑर्डर दिया गया है और ग्राहकों को उनके गंतव्य पर पहुंचने पर डिलीवर किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि मॉडल एस (Model S) और एक्स (Model X) ने कुल तिमाही डिलीवरी में 18,672 यूनिट का योगदान किया, जबकि मॉडल 3 और वाई ने 3,25,158 यूनिट का योगदान दिया. एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा कि तेजी से लागत कम करने और टेस्ला टीम पर तनाव को दूर करने के लिए Tesla cars की तिमाही डिलीवरी सुचारू तौर पर की गई. उन्होंने कहा कि जब तिमाही का प्रेशर खत्म हो जाता है तो ग्राहक एक्सपीरियंस प्रभावित होता है.
मस्क ने बेचे टेस्ला के शेयर
टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) ने बीते अगस्त में अपनी कंपनी टेस्ला (Tesla) के एक बार फिर शेयर बेच दिए. एलन मस्क ने 6.88 बिलियन डॉलर की वैल्यू के 7.92 मिलियन यानी कि 79 लाख शेयर बेचे हैं.सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के मुताबिक ये जानकारी सामने आई थी. फाइलिंग से पता चला है कि एलन मस्क ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच इन शेयरों का ट्रांजैक्शन किया है.