TATA MOTORS ने बनाई 50000वीं इलेक्ट्रिक व्हीकल, शेयर की प्रोडक्ट की तस्वीर, मार्केट लीडर है कंपनी
TATA MOTORS 50000th electric vehicle: टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) मौजूदा समय में ईवी रेंज में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक, टिगोर इलेक्ट्रिक और हाल ही में लॉन्च हुई टियागो इलेक्ट्रिक की बिक्री कर रही है.
TATA MOTORS 50000th electric vehicle: देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने 50,000वीं इलेक्ट्रिक व्हीकल बना ली है. यह आंकड़ा एक रिकॉर्ड है. टाटा मोटर्स ने इसकी तस्वीर भी शेयर की है. यह प्रोडक्ट टाटा नेक्सॉन ईवी कार है.टाटा मोटर्स ने 7 नवंबर को अपने पुणे प्लांट से अपना 50,000वां इलेक्ट्रिक व्हीकल (TATA MOTORS 50000th EV) को रोल आउट किया है. आपको बता दें, देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में टाटा मोटर्स मार्केट लीडर है. ईवी मॉडल, नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी और अब टियागो ईवी के साथ, टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक वाहनों (TATA MOTORS ev) के बाजार में 88% हिस्सेदारी है.
ये ईवी कारें बनाती है TATA MOTORS
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS) मौजूदा समय में ईवी रेंज में नेक्सॉन इलेक्ट्रिक, टिगोर इलेक्ट्रिक और हाल ही में लॉन्च हुई टियागो इलेक्ट्रिक को ऑफ़र कर रही है. कंपनी अगले पांच साल में 10 इलेक्ट्रिक वीइकल्स को तैयार करने जा रही है, जिसमें से कर्व इलेक्ट्रिक, अविन्या और अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक के प्रोडक्शन होंगे.टाटा मोटर्स की इंटरनेशनल कारोबार सहित इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री (TATA MOTORS 50000th EV) अक्टूबर 2022 में कुल 4,277 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,660 यूनिट ही थी.
TATA MOTORS की बिक्री पर एक नजर
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अक्टूबर 2022 के लिए अपने घरेलू और वैश्विक बिक्री (TATA MOTORS ev) के आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें साल-दर-साल 15% की ग्रोथ की घोषणा की गई. पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान बेची गई 67,829 यूनिट्स के मुकाबले अक्टूबर 2022 में 78,335 गाड़ियां बेचीं.टाटा मोटर्स में अक्टूबर 2022 के लिए घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की बिक्री 45,217 यूनिट थी, जो अक्टूबर 2021 में बेची गई 33,925 यूनिट से 33 प्रतिशत ज्यादा थी.
इन मॉडल के दम पर TATA MOTORS बढ़ी है आगे
टाटा मोटर्स (TATA MOTORS EV) के ईवी पोर्टफोलियो में शामिल Nexon EV से लेकर Tata Tiago.ev तक को कस्टमर्स का भरपूर सपोर्ट मिला है. Nexon EV कंपनी की सबसे पॉपुलर SUV है जबकि Tata Tiago.ev जो हाल ही में लॉन्च हुई है, देश की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक है. इस कार से भी कंपनी को कारोबार में भारी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें