Tata Motors increases prices: देश और दुनिया की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी पैसेंजर गाड़ियों की कीमतों (passenger vehicles price hike) में शुक्रवार को बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स की कारें खरीदने के लिए अब औसतन 1.2 प्रतिशत ज्यादा कीमत चुकानी होगी. यह बढ़ी हुई कीमत सभी वेरिएंट और मॉडल पर 1 फरवरी 2023 से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने जारी एक रिलीज में कहा है कि वह प्रोडक्ट की लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला ले रही है. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि वास्तविक लागत में बढ़ोतरी के मुकाबले हमने कस्टमर पर कम से कम भार दिया है.  

दिसंबर में दे दिए थे Tata Motors ने संकेत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बीते दिसंबर में ही संकेत दे दिए थे कि कंपनी नए साल में पैसेंजर कारों की कीमत में बढ़ोतरी (Tata Motors passenger vehicles price hike)करेगी. कंपनी ने कहा था कि चूकि 1 अप्रैल 2023 से पॉल्युशन को लेकर सख्त नियम लागू होने हैं, ऐसे में कंपनी की लागत में बढ़ोतरी होगी. इसका असर गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी के तौर पर देखा जा सकता है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों (TATA MOTORS Electric car) के मामले में कंपनी ने कहा था कि बैटरी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसका भार तब कस्टमर्स के ऊपर नहीं डाला गया था. 

ये मॉडल बेचती है Tata Motors

टाटा मोटर्स (Tata Motors) घरेलू मार्केट नेक्सॉन, पंच, हैरियर, सफारी जैसे बेहद पॉपुलर मॉडल की कारों की बिक्री करती है. साथ ही साथ कंपनी इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री करती है. इनमें टाटा टियागो ईवी, टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर की बिक्री करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें