Renault लेकर आया कस्टमर्स के लिए खास फेस्टिव ऑफर, इस दिवाली गाड़ी खरीदने पर होगी ₹50,000 तक की बचत
Renault Festive Offers: इस फेस्टिव सीजन Renault लेकर आया है कस्टमर्स के लिए खास ऑफर्स, जहां उन्हें KWID, Triber और Kiger पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट.
Renault Festive Offers: फेस्टिव सीजन चल रहा है और इस दौरान कस्टमर्स को रिझाने के लिए कंपनियां तमाम फेस्टिव ऑफर्स दे रही है. ऐसे में अगर आप इस दशहरा या दिवाली पर कार लेने की सोच रहे हैं, तो Renault आपके लिए लेकर आई है एक बेहद ही खास ऑफर जहां आप इसके कई सारे मॉडल्स पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें कस्टमर्स को कैश डिस्काउंट के साथ ही कॉरपोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा ग्राहकों के लिए और भी कई सारे ऑफर्स मौजूद हैं. कस्टमर्स को ये सारे ऑफर्स पूरे अक्टूबर मिलेगा.
Renault Kwid पर यह है ऑफर
Renault की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स के लिए Renault Kwid की कीमत 4.64 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें उन्हें मैक्सिमम 35,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलते हैं. जिसमें ईजी केयर पैक पर 10 फीसदी की छूट का स्पेशल बेनिफिट और स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है.
Renault Triber पर यह है ऑफर
कस्टमर्स को Renault Triber पर 50,000 रुपये की छूट मिलती है. नई Renault Triber की कीमत कस्टमर्स के लिए 5.91 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसपर उन्हें ईजी केयर पैक पर 10 फीसदी की छूट का स्पेशल बेनिफिट और स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है.
Renault Kiger पर यह है ऑफर
वहीं कस्टमर्स के लिए Renault Kiger की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जिसपर उन्हें ईजी केयर पैक पर 10 फीसदी की छूट का स्पेशल बेनिफिट और स्क्रैप पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये तक की छूट मिलती है. इसके साथ ही उन्हें 10,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट और ग्रामीण कस्टमर्स को और भी डिस्काउंट मिलती है.