RENAULT की सभी कारें BS-6 फेज दो के मुताबिक हुईं अपडेट, 1 अप्रैल 2023 से नए नियम होंगे लागू
Renault BS-VI stage II Cars: दूसरे फेज के बीएस-6 मानकों (BS-VI stage II) के तहत वाहनों में वास्तविक समय में उत्सर्जन स्तर को दिखाना जरूरी होगा.
Renault BS-VI stage II Cars: फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल कंपनी रेनॉ (Renault) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में अपने सभी कारों को प्रदूषण उत्सर्जन के आगामी सख्त मानकों (BS-VI stage II) के मुताबिक अपग्रेड कर दिया है. रेनॉ इंडिया ने बयान में कहा कि अब भारत में उपलब्ध उसके सभी मॉडल बीएस-6 (BS-VI) उत्सर्जन मानकों के दूसरे फेज के हिसाब से अपग्रेड कर दिए गए हैं. भाषा की खबर के मुताबिक, प्रदूषण मानकों का दूसरा फेज (BS-VI stage II rule) 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाला है.
नए नियम में क्या होगा जरूरी
खबर के मुताबिक, दूसरे फेज के बीएस-6 मानकों (BS-VI stage II) के तहत वाहनों में वास्तविक समय में उत्सर्जन स्तर को दिखाना जरूरी होगा. इसके लिए वाहनों में कैटेलिटिक कन्वर्टर और ऑक्सीजन सेंसर लगाने होंगे. रेनॉ इंडिया (Renault India) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा कि सभी मॉडलों में बीएस-6 मानक के दूसरे फेज के मुताबिक, पेट्रोल इंजन होने से उत्सर्जन में खासी कमी होगी. इससे सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण में कंपनी योगदान दे पाएगी.
कंपनी ने जोड़े नए सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने क्विड (Renault KWID), काइगर (Renault KIGER) और ट्राइबर (Renault TRIBER) मॉडलों में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स भी शामिलक किए हैं. अब कंपनी के सभी मॉडल इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) से लैस होंगे. रेनॉ क्विड की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है. रेनॉ काइगर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,99,990 रुपये है.
रेटिंग एजेंसी ने दी है 4 स्टार
रेनॉ (Renault) की कार में काइगर को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में एडल्ट की सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग दी है. जबकि चाइल्ड की सेफ्टी के लिए 2 स्टार मिली है. रेनॉ की क्विड (Renault KWID) को भारत में अच्छा सपोर्ट मिला है. इस कार का मारुति ऑल्टो से सीधा मुकाबला रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें