गाड़ी चलाते समय आती है नींद! NCIB की ये सलाह कर लें दिमाग में नोट, हर 50 किलोमीटर पर जरूर करें ये काम
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Jan 02, 2023 12:27 PM IST
Stop sleeping while driving tips: हाल में आपने क्रिकेटर ऋषभ पंत की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बारे में सुना, वजह थी पंत को ड्राइविंग के दौरान झपकी आना. पंत के साथ हुए इस तरह के कई हादसे हर रोज देश और दुनिया में होते हैं. लेकिन इन हादसों से सीख लेनी जरूरी है कि आखिर ड्राइविंग में नींद (stop sleeping while driving) की वजह से नुकसान कैसे रोका जाए. अगर आप गाड़ी चला (car driving) रहे हैं तो इस बात को दिमाग में बिठाना ही होगा कि इस दौरान नींद को हर हाल में दूर रखना है. नेशनल क्राइम इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (NCIB) ने कुछ जरूरी बातें बताई हैं जिन्हें किसी भी गाड़ी चलाने वाले शख्स को दिमाग में नोट कर लेना चाहिए और उस पर हर हाल में अमल करना चाहिए.
1/6
सबसे पहली और जरूरी बात
2/6
कूचने या चूसने जैसी चीज मुंह में रखें
TRENDING NOW
3/6
रुक कर चाय-कॉफी लें
4/6
हर 50 किलोमीटर पर करें ये काम
5/6
अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं
6/6