चाइनीज इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD ATTO 3 ने दी भारत में दस्तक, 521 किलोमीटर की है रेंज, देखें लुक जानें खूबियां
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Oct 12, 2022 02:11 PM IST
BYD ATTO 3 electric SUV: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कॉम्पिटीशन दिन-ब-दिन तेज होती जा रही है. चीन की ऑटो मैनुफैक्चरिंग कंपनी बीवाईडी (BYD) ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 को लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. यह भारत की पहली स्पोर्टी बॉर्न E-SUV है, जिसे BYD की ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है. कार की एक बात जो सबसे दमदार है, वह है इसकी 521 किलोमीटर की रेंज (ARAI टेस्ट के मुताबिक). यानी एक बार कार फुल चार्ज हो गई तो इतनी लंबी दूरी (BYD ATTO 3 range) का सफर तय किया जा सकता है.
1/5
कार में मिलेंगे शानदार फीचर्स
BYD-ATTO 3 में L2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) BYD डिपॉयलट, 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन इलेक्ट्रॉनिक पैड, 360° होलोग्राफिक ट्रांसपैरेंट इमेजिंग सिस्टम, एनएफसी कार्ड की, व्हीकल टू लोड (VTOL) मोबाइल पॉवर स्टेशन और दूसरे प्रमुख कॉन्फ़िगरेशन हैं जो बाजार में इस कार की कॉम्पिटीशन बढ़ाते हैं.
2/5
कार में है अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी
BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी अल्ट्रा-सेफ ब्लेड बैटरी और बॉर्न EV प्लेटफॉर्म (ई-प्लेटफॉर्म 3.0) से लैस है. यह कार फास्ट चार्जिंग मोड में 50 मिनट के भीतर 0%-80% तक चार्ज हो जाती है. कार में 60.48 kWh की हाई कैपेसिटी बैटरी लगी है. कार (BYD ATTO 3 electric SUV) 0-100km/h की स्पीड महज 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है.
TRENDING NOW
3/5
भारत में ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बना पहला मॉडल
BYD-ATTO 3 भारत में ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बना पहला मॉडल है, जिसे ब्लेड बैटरी, 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, और अत्यधिक इंटीग्रेटेड डोमेन कंट्रोलरों के साथ प्योर इलेक्ट्रिक वाहनों की नेक्स्ट जेनरेशन के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह प्लेटफॉर्म दुनिया का पहला 8-इन-1 इलेक्ट्रिक पावरट्रेन (इंटीग्रेटेड ड्राइव मोटर, मोटर कंट्रोलर, रिड्यूसर, ऑनबोर्ड चार्जर, डीसी कन्वर्टर, हाई-वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स, व्हीकल कंट्रोलर और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) से लैस है.
4/5