Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिक कारों का एक्सपो में दिखा जबरदस्त एक्शन, मारुति सहित इन कंपनियों की चमचमाती कारों ने जीता दिल
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Jan 11, 2023 05:28 PM IST
Auto Expo 2023: अगर आप इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) के फैन हैं तो आप ग्रेटर नोएडा में 13-18 जनवरी के बीच चल रहे ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक नई कार से रू-ब-रू हो सकते हैं. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सहित दूसरी कंपनियों ने बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को शोकेस किया. एक से बढ़कर एक डिजाइन और स्टाइलिश लुक वाली इलेक्ट्रिक कारों की रेंज भी उतनी ही जबरदस्त है. आइए यहां आज सामने आईं ऐसी नई इलेक्ट्रिक कारों से रू-ब-रू होते हैं.
1/5
मारुति सुजुकी की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार eVX
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने बुधवार को ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) पर से पर्दा उठा दिया. कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को सामने रखा. कंपनी का मानना है कि साल 2025 तक यह कार (Electric SUV eVX) मार्केट में दस्तक देगी. कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, 60kWh बैटरी पैक से चलेगी जो फुल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. कंपनी भारत में 100 अरब रुपये का निवेश इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने में निवेश करेगी.
2/5
HYUNDAI की IONIQ 5 कार लॉन्च
TRENDING NOW
3/5
BYD ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान Seal शोकेस किया
चीन की कार कंपनी बीवाईडी (BYD) ने एक्सपो में बुधवार को अपनी नई इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD SEAL को ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में शोकेस किया. यह कार इस साल के आखिर में मार्केट में आ सकती है. यह फुल चार्ज में 700 किलोमीटर तक चलेगी. साथ ही कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च भी किया, जिसकी कीमत 33.99 लाख रुपये है.
4/5