500KM से ज्यादा रेंज की हैं ये इलेक्ट्रिक कारें, परफॉर्मेंस जबरदस्त डिजाइन मस्त, जानें कीमत और फुल चार्ज में कितनी चलेगी
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Nov 09, 2022 11:20 AM IST
500km range electric car: इलेक्ट्रिक कारों (electric car) ने हाल दिनों में मार्केट में धूम मचा रखी है. कंपनियों के बीच तेज कॉम्पिटीशन का नतीजा है कि अब कारें हाई रेंज में आने लगी हैं. मार्केट में अभी कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक कारें हैं जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर या इससे भी ज्यादा दूरी तय करने का दम रखती हैं. ऐसे में महंगे फ्यूल प्राइस के ऑप्शन के तौर पर आप भी चाहें तो इन इलेक्ट्रिक कारों को घर ला सकते हैं.
1/5
KIA EV6
किआ मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार किआ ईवी6 कार (KIA EV6) की रेंज कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक 708 किलोमीटर है. इस कार की शुरुआती कीमत 59.95 लाख रुपये है. इस कीमत में सभी टैक्स शामिल नहीं हैं. कार पांच कलर- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याट ब्लू में उपलब्ध है. कार को दो वेरिएंट- जीटी लाइन और जीटी लाइन एडब्ल्यूडी में पेश किया है.
2/5
BMW i4
प्रीमियम और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आई4 (BMW i4) इस कैटेगरी की कार है. यह कार फुल चार्ज में 590 किलोमीटर का सफर तय करती है. यह देश में अब तक की पहली मिड साइज सेडान है जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है. इसकी कीमत शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 69.90 लाख रुपये है.बीएमडब्ल्यू आई4 इलेक्ट्रिक कार का मोटर 340ps का पावर देता है और 430nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार की टॉप स्पीड 190 किलोमीटर प्रति घंटा है.
TRENDING NOW
3/5
Audi e-tron GT
4/5
BYD ATTO 3
चीन की ऑटो मैनुफैक्चरिंग कंपनी बीवाईडी (BYD) की भारत मे पहली इलेक्ट्रिक कार BYD ATTO 3 इस रेंज की कैटेगरी की कार है. एक बार कार फुल चार्ज हो गई तो 521 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं. भारत में कंपनी ने इसकी कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है. BYD-ATTO 3 एक मोबाइल पावर स्टेशन से भी लैस है जो कार को एक सुपर मोबाइल पावर बैंक में बदलने की परमिशन देता है.
5/5