Maruti suzuki periodic maintenance offer 2023: अगर आप मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कार के ओनर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. कंपनी 31 जनवरी 2023 तक अपने कस्टमर्स को सर्विस सेंटर पर शानदार ऑफर (maruti suzuki car service offers) दे रही है. इसमें पैसे की बचत के साथ-साथ कई आकर्षक ऑफर और सुविधाएं भी मिलेंगी. मारुति सुजुकी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पीरियोडिक मेंटेनेंस के इस ऑफर के तहत आप कार सर्विसिंग के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. कस्टमर इस ऑफर को समझने के लिए अपने नजदीकी Maruti Suzuki सर्विस सेंटर का विजिट भी कर सकते हैं. 

periodic maintenance offer में मिलेगी ये सुविधाएं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की कार सर्विस ऑफर (Maruti Suzuki Service offers) में फेल बैटरी, थिकेंड इंजिन ऑयल और ट्रांसमिशन फ्लड्स, फ्रोजन वाइपर ब्लेड्स, 27 प्वाइंट्स फ्री व्हीकल चेकअप शामिल है. इसके अलावा, एक्सेसरीज पर शानदार ऑफर मिल रहा है. साथ ही अगर आप इस ऑफर (maruti suzuki car service offers) के तहत अपनी कार की सर्विस कराते हैं तो आपको कॉम्प्लीमेंटरी ड्राई वॉश या टॉप वॉश भी मिलेगा.  

Maruti Suzuki Periodic Maintenance पर कितना आएगा खर्च

पीरियोडिक मेंटेनेंस के इस ऑफर के तहत आप अगर दिल्ली में मारुति ऑल्टो (पेट्रोल) कार जो 1,00,000 किलोमीटर चली है, की सर्विस कराते हैं तो कंपनी (Maruti Suzuki)की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद कैलकुलेटर के मुताबिक, लगभग खर्च 4423.78 रुपये आएगा. इसमें 2365 रुपये सिर्फ लेबर चार्ज है. हालांकि वास्तव में खर्च कमा या ज्यादा भी हो सकता है.  

Maruti Suzuki ने बढ़ाई है कारों की कीमत

मारुति सुजुकी ने बीते दिसंबर में अपनी कारों की कीमत जनवरी से बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ऐसा बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने और अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले सख्त उत्सर्जन मानदंडों के मुताबिक, मॉडल रेंज को अपडेट करने के लिए किया है. कंपनी (Maruti Suzuki) का कहना है कि दो साल पहले की तुलना में कमोडिटी की कीमतें अभी भी हाई लेवल पर बनी हुई हैं. साथ ही हर इनपुट लागत पर सामान्य मुद्रास्फीति का दबाव है, चाहे वह एनर्जी हो, मैटेरियल या मैनपॉवर.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें